Odisha Vidhan Sabha Exit Polls: ओडिशा में एग्जिट पोल ने किया हैरान, टूटेगा नवीन पटनायक का छठवीं बार CM बनने का सपना!

Odisha Vidhan Sabha Exit Polls: एग्जिट पोल में ओडिशा विधानसभा चुनावों में मिलने वाले वोट प्रतिशत का अनुमान भी सामने आया है। इसके अनुसार बीजेपी और बीजेडी को 42-42 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 09:10 PM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 09:14 PM IST

भुवनेश्वर: Odisha Vidhan Sabha Exit Polls: ओडिशा विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पाेल में बीजेपी को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के बराबर सीटें देकर सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि राज्य में छठवीं बार सीएम बनने का नवीन पटनायक का सपना टूट सकता है।

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ दल बीजेडी फंसती हुई नजर आ रही है। राज्य में नवीन पटनायक की सरकार बरकरार रहेगी या फिर नई सरकार की ताजपोशी होगी। इसको लेकर एग्जिट पोल में साफ अनुमान सामने नहीं आया है। 147 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 74 का है।

एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार बीजेपी को 62-80 सीटें मिल सकती है। इतना ही नहीं सत्तारूढ़ बीजेपी को भी 62-80 सीटें ही सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है। एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में दोनों को बराबर सीटें दी हैं। एग्जिट पोल में कांग्रेस को पांच से आठ सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

2019 के विधानसभा चुनावों में नवीन पटनायक 112 सीटें जीतकर सत्ता में लौटे थे। बीजेपी को 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव भी हुए थे। सातवें और आखिरी चरण में चुनावी पारा काफी चढ़ गया था। पीएम मोदी ने तब मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर साजिश रचने और छिपाने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद नवीन पटनायक ने भी अपना जवाब दिया था।

Odisha Vidhan Sabha Exit Polls, किसको-कितने फीसदी वोट?

एग्जिट पोल में ओडिशा विधानसभा चुनावों में मिलने वाले वोट प्रतिशत का अनुमान भी सामने आया है। इसके अनुसार बीजेपी और बीजेडी को 42-42 फीसदी वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस को 12 फीसदी वोट प्राप्त हो सकते हैं। अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जा सकते हैं। बीजेपी के वोट प्रतिशत में 10 फीसदी की बढ़ोतरी सामने आई है जबकि बीजेडी के वोट शेयर में तीन फीसदी की कमी रहने का अनुमान है। कांग्रेस और अन्य के वोट शेयर में भी 4 और 2 फीसदी कमी होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

read more: Raipur: Result के पहले ही शहर में लगे Brijmohan की जीत के Poster, विपक्ष ने कहा- Over Confidence

read more: SEX CONFESSIONS: ‘मैंने एक बार एडल्ट फिल्म में काम किया था’, वीडियो नए प्लेटफॉर्म पर आ गया है, मुझे डर है कि मेरे पति…