भुवनेश्वर, 17 जनवरी (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक सीमेंट फैक्टरी में ‘कोल हॉपर’ गिरने के बाद उसके मलबे के नीचे दबे तीन श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी क्रेन की मदद से मलबा हटा रहे हैं।
‘कोल हॉपर’ कोयले के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बड़े वाहनों को कहते हैं, जिसमें माल चढ़ाने और उतारने के लिए वाहन के ऊपरी और निचले हिस्से में दरवाजे लगे होते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राजगानपुर में डालमिया सीमेंट संयंत्र के कैप्टिव पावर प्लांट के बॉयलर क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम जब ‘कोल हॉपर’ गिरा, तब तीन श्रमिक वहां मौजूद थे।
डालमिया सीमेंट ने एक बयान में कहा, “तीनों श्रमिकों का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है। संयंत्र में गिरे ‘कोल हॉपर’ का संचालन कंपनी द्वारा नियुक्त ‘थर्ड पार्टी वेंडर’ कर रहा था।”
अधिकारियों के मुताबिक, संयंत्र की संचालन टीम जिला प्रशासन और राज्य सरकार की मदद से बचाव अभियान चला रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “कोल हॉपर अचानक नीचे गिर गया। हम क्रेन की मदद से मलबा हटा रहे हैं।”
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा