ओडिशा में फसल नुकसान से चार किसानों की मौत के बाद मुख्यमंत्री जिलों का दौरा करेंगे

ओडिशा में फसल नुकसान से चार किसानों की मौत के बाद मुख्यमंत्री जिलों का दौरा करेंगे

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 01:06 AM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 01:06 AM IST

भुवनेश्वर, 28 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और उनके पूर्ववर्ती नवीन पटनायक किसानों के हालात का जायजा लेने के लिए विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।

दरअसल ओडिशा में विपक्षी दल बीजद ने आरोप लगाए हैं कि फसल नुकसान के कारण पिछले आठ दिन में कम से कम चार किसानों की मौत हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि माझी और अन्य मंत्री रविवार को विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।

बीजद ने आरोप लगाया कि बेमौसम बारिश के कारण फसल बर्बाद होने से गंजाम, पुरी, केंद्रपाड़ा और जाजपुर जिलों में एक-एक किसान की मौत हो गई।

बीजद प्रवक्ता लेलिन मोहंती ने कहा, ‘‘किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार उनकी दुर्दशा के प्रति असंवेदनशील है। सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और उन किसानों की मदद करनी चाहिए जो उम्मीद खो रहे हैं और यह कदम उठा रहे हैं।’’

बीजद ने घोषणा की है कि नवीन पटनायक किसानों का हालचाल जानने के लिए 30 दिसंबर को अपने पैतृक गंजाम जिले का दौरा करेंगे।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

अविनाश