भुवनेश्वर, 29 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर यहां आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने खुद मैराथन दौड़ में भी प्रतिभाग किया।
यहां कलिंगा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में माझी के साथ उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी और खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज शामिल हुए।
प्रतिभागियों ने कलिंग स्टेडियम से राजभवन चौराहे तक दौड़ लगाई और सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने छात्रों सहित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई।
सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई जाती है लेकिन इस साल उस दिन दिवाली होने की वजह से केंद्र सरकार ने मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा