Odisha cabinet reshuffle today

आज कैबिनेट में फेरबदल, इस दिवंगत नेता की बेटी को बनाया जा सकता हैं मंत्री, जाने और किन्हे मिलेगा मौका

Odisha cabinet reshuffle today आज कैबिनेट में फेरबदल, इस दिवंगत नेता की बेटी को बनाया जा सकता हैं मंत्री, जाने और किन्हे मिलेगा मौका

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2023 / 07:59 AM IST
,
Published Date: May 22, 2023 7:59 am IST

भुवनेश्वर: ओडिशा मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक सोमवार को अपनी कैबिनेट मे फेरबदल (Odisha cabinet reshuffle today) करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पटनायक कैबिनेट में शामिल किए जा रहे नए मंत्रियों को लोक सेवा भवन में सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक सादे समारोह में शामिल किया जायेगा। याद रहे ये राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पटनायक के पांचवें कार्यकाल में यह दूसरा कैबिनेट फेरबदल होगा।

इस देश में एयरलाइन ने अपने ही राष्ट्रपति के उड़ान पर लगा दी हैं रोक! कर रहे हैं इस चीज की लगातार मांग

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ओ राज्य मंत्रिमंडल में तीन पद खाली हैं उनको भरा जा सकता है और इन मंत्रियों को लोक सेवा भवन में सोमवार सुबह आयोतित समारोह में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार नए मंत्रियों को शपथ दिलाने वाले राज्यपाल गणेशी लाल फिलहाल अपने गृह राज्य हरियाणा के दौरे पर हैं और सोमवार को लौटने वाले हैं। हालांकि उन्‍हें रविवार को ही लौटने का अनुरोध किया गया है।

कर्नाटक में 5 चुनावी वायदों को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, इन दो नई योजनाओ से बदल जाएगी आम लोगो की जिंदगी

Naveen Patnaik’s decision

याद रहे पिछले सप्‍ताह स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास और श्रम मंत्री श्रीकांत साहू ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं जनवरी में मारे गए स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास के स्थान पर कोई नियुक्ति नहीं की गई थी। ओडिशा के मंत्रिपरिषद (Odisha cabinet reshuffle today) में मुख्यमंत्री सहित 22 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन वर्तमान में 19 मंत्री हैं। अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल्ल सामल, देबी प्रसाद मिश्र, अमर प्रसाद सत्पथी और बद्री नारायण पात्र पटनायक कैबिनेट में शामिल होने वाले नाम इस रेस में सबसे आगे हैं। बीजद के अंदरूनी सूत्रों द्वारा झारसुगुड़ा उपचुनाव जीतने वाले मारे गए मंत्री की बेटी दीपाली दास को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers