इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर की अवधि दिल्ली में आठ साल में सबसे कम प्रदूषित : सीएसई |

इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर की अवधि दिल्ली में आठ साल में सबसे कम प्रदूषित : सीएसई

इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर की अवधि दिल्ली में आठ साल में सबसे कम प्रदूषित : सीएसई

:   Modified Date:  December 13, 2022 / 01:02 AM IST, Published Date : December 13, 2022/1:02 am IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ (सीएसई) के अनुसार, इस साल अक्टूबर से नवंबर तक की अवधि दिल्ली में पिछले आठ वर्षों में सबसे कम प्रदूषित रही है और इस बार सर्दियों के मौसम में अब तक कोई गंभीर स्मॉग नहीं हुआ है।

सीएसई की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा, ‘‘गर्म अक्टूबर में दीवाली, फसल में आग लगने की घटनाओं में कमी, प्रदूषण के पूर्वानुमान के आधार पर पहले से की गयी कार्रवाई, और अक्टूबर में विस्तारित वर्षा सहित अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों, सभी ने शुरुआती सर्दियों के प्रदूषण के स्तर को कम करने में योगदान दिया है।’’

लेकिन बाद में प्रदूषण के स्तर में और अधिक उछाल आ सकता है जैसा कि आमतौर पर पिछले वर्षों में देखा गया है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के प्रदूषण को संतोषजनक स्तर पर लाने के लिए पहले से किए गए मजबूत उपायों और स्थानीय स्रोतों पर साल भर ठोस कार्रवाई की जरूरत है।

भाषा रवि कांत अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)