पटना। PUBG गेम के जरिए एक युवक ने पहले तो युवती से दोस्ती की और फिर उसका यौन शोषण करने लगा। आरोपी शख्स ने बेहद शातिर तरीके से पीड़िता के न्यूड वीडियो भी बनाए और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़िता ने आरोपी की हरकतों से तंग आकर पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस (Bihar Police) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके बाद जो खुलासे हुए वह काफी चौकाने वाले है।
दरअसल, हैरान करने वाला यह मामला दानापुर के फुलवारीशरीफ थाना इलाके का है। आरोपी की पहचान रितिक राज के तौर पर हुई, पीड़िता के अनुसार बीते चार साल पहले पबजी गेम खेलने के दौरान रितिक राज ने जबरदस्ती दोस्ती की थी। इसके बाद वह शरीरिक संबंध बनाकर जबरन वीडियो बनाए। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार यौन शोषण किया और न्यूड वीडियो बनाया।
read more: गर्लफ्रेंड से एक करोड़ रुपए ऐंठ कर ‘मर गया’ युवक ! लड़की ने बताई आपबीती
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने मोबाइल में बेहद शातिर ढंग से एनीडेस्क सॉफ्टवेयर डालकर मेल आईडी, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक सभी को हैक कर लिया। इसके बाद मेरे नाम से इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाकर उसमें न्यूड वीडियो भी शेयर कर दिए। यही नहीं आरोपी लगातार डराता और पैसे भी मांगता था। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने करीब चार सालों से ब्लैकमेल कर रहा है।
किसी तरह पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत करने का फैसला किया, मामला जैसे ही फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी युवक धनौत थाना रूपसपुर निवासी रितिकराज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के मोबाइल से करीब 100 से ज्यादा युवतियों के जबरन बनाए गए अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं। साथ ही गांजा मिला है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
read more: ‘कुंवारी’ बताने के लिए यहां खुलेआम ‘वर्जिनिटी सर्जरी’ करा रही लड़कियां, सरकार लगाने जा रही बैन
फुलवारीशरीफ पुलिस के मुताबिक खुद आरोपी ने भी पूरे मामले की पुष्टि की है। उसने ये भी माना कि वह ऐसा और भी लड़कियों के साथ कर चुका है। लेकिन जिस तरह से धमकाने और ब्लैकमेलिंग करते वीडियो सामने आए हैं उससे तो यही लग रहा कि ये शख्स साइको पबजी गेमर है।