नर्सिंग छात्रा आत्महत्या मामला: केरल में तीन छात्राएं गिरफ्तार

नर्सिंग छात्रा आत्महत्या मामला: केरल में तीन छात्राएं गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 11:15 AM IST

पथनमथिट्टा (केरल), 22 नवंबर (भाषा) केरल के पथनमथिट्टा जिले में पिछले सप्ताह नर्सिंग की एक छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन छात्राओं को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, चुट्टीपारा स्थित एसएमई नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा अम्मू सजीव (22) की सहपाठी रही तीन छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है।

घटना 15 नवंबर की रात को पथनमथिट्टा जिले के चुट्टीपारा स्थित एसएमई नर्सिंग कॉलेज में हुई।

मूल रूप से तिरुवनंतपुरम की निवासी अम्मू सजीव ने कथित तौर पर छात्रावास भवन की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या से पहले सजीव ने अपनी डायरी में लिखा था, ‘‘मैंने हार मान ली है।’’

लड़की के पिता सजीव ने पूर्व में कॉलेज प्रधानाचार्य से शिकायत की थी कि उनकी बेटी को उसके सहपाठी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसकी जान को खतरा है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत में नामित छात्राओं को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि इनमें से दो मूल रूप से कोट्टायम की निवासी हैं जबकि एक कोल्लम की रहने वाली है।

सूत्रों ने बताया, ‘‘छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया गया है… विस्तृत पूछताछ और जांच के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं।’’

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने भी केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना