नर्सिंग कॉलेज के अकाउंटेंट ने प्राचार्या को उतारा मौत के घाट, वित्तीय अनियमितताओं का पता चलने पर दिया वारदात को अंजाम

नर्सिंग कॉलेज के अकाउंटेंट ने प्राचार्या को उतारा मौत के घाट : Nursing college accountant put the principal to death

  •  
  • Publish Date - March 6, 2022 / 08:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

दमन : दमन के एक नर्सिंग कॉलेज के एक कर्मचारी को उसी संस्थान की प्राचार्या की हत्या करने और उनके शव को कार में जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिलवासा पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Read  more :  1960 में आप महज इतने रुपए देकर खरीद सकते थे Mahindra Jeep, Anand Mahindra ने शेयर की 62 साल पुराने विज्ञापन की तस्वीर

उन्होंने कहा कि 45 वर्षीय कनिमोझी अरमुगम की गुमशुदगी की शिकायत एक मार्च को सिलवासा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस को जांच के दौरान सावन पटेल नामक व्यक्ति पर शक हुआ जो दमन के उसी कॉलेज में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था जहां अरमुगम प्राचार्या थीं।

Read  more :  नए अंदाज में वापस आई आपकी पसंदीदा बाइक CD100, जानिए क्या होगी कीमत और खूबियां

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अरमुगम को मेस की राशि और प्रवेश शुल्क में वित्तीय अनियमितताओं का पता चल गया था जो पटेल ने की थीं। उन्होंने कई बार पटेल को चेतावनी दी थी। पटेल ने 28 फरवरी को उनकी कार में चलने का अनुरोध किया और अनियमितताओं की जानकारी देने का वादा किया।”

Read  more : सस्ता हुआ LPG गैस? 634 रुपए में मिल रहा है नया सिलेंडर, फटाफट ऐसे करें बुकिंग

अधिकारी ने कहा, “उसने उन्हें कार में ही मार दिया और इसके बाद उसने वापी शहर में शव के साथ कार को आग लगा दी।’’