Number of patients under treatment falls to 93,277, lowest in 560 days

देश में कोरोना के 7,774 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 560 दिनों में सबसे कम

उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 93,277 हुई, 560 दिनों में सबसे कम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: December 12, 2021 12:26 pm IST

patients under treatment falls : नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई जो 560 दिनों में सबसे कम है।

पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का ‘हल्ला बोल’, सोनिया गांधी के नेतृत्व में 26 दिग्गज जयपुर रवाना.. छत्तीसगढ़ से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी शामिल 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 306 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई। देश में लगातार 45 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है।

पढ़ें- इस हॉट कपल ने शेयर किया बेडरुम VIDEO, लोग पूछने लगे- आखिर ये प्राइवेट मोमेंट शूट करता कौन है?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है। यह संख्या पिछले 560 दिन में सबसे कम है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

पढ़ें- बेटा बन गया अंडर-19 टीम का कप्तान.. ‘यश’ को क्रिकेट सिखाने पिता ने छोड़ी थी नौकरी

पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 996 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.65 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 69 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 28 दिन से एक प्रतिशत से कम है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: 11,364 रुपए और बढ़ सकती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, जानिए मिलने वाले DA का नया अपडेट

देश में अभी तक कुल 3,41,22,795 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 132.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

पढ़ें- मौसम हुआ सर्द.. और बढ़ेगी ठंड.. उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला रहेगा जारी

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers