नई दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,984 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,10,628 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,562 रह गई है।
पढ़ें- Paytm offer on LPG booking: LPG सिलेंडर बुकिंग पर 3000 रुपए का कैशबैक… जानिए क्या है ये स्कीम
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 247 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,76,135 हो गई।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
देश में लगातार 48 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,562 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,431 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
पढ़ें- 800 साल पुरानी मिली ममी.. रस्सियों से बंधा था शरीर.. खोजकर्ता हैरान
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 72 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 31 दिन से एक प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,41,46,931 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 134.61 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
पढ़ें- ई-स्कूटर कंपनी सिंपल एनर्जी का आईआईटी-इंदौर के साथ टाइअप
मारे गए सरपंच के भाई ने जांच की जानकारी साझा…
54 mins ago