आगामी वर्षों में एनसीसी की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी : रक्षा मंत्रालय

आगामी वर्षों में एनसीसी की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी : रक्षा मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 07:00 PM IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने अपने अस्तित्व के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं और कैडेट की संख्या बढ़ाने में सराहनीय प्रयास किए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आगामी कुछ वर्षों में एनसीसी के कैडेटों की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी।

दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन एनसीसी की स्थापना 1948 में हुई थी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोर रविवार को अपना 76वां स्थापना दिवस मनाएगा।

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के हवाले से बयान में कहा गया कि एनसीसी ने कैडेटों की संख्या तीन लाख तक बढ़ाने में सराहनीय प्रयास किए हैं और आने वाले वर्षों में इसकी संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी।

उन्होंने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पूरे एनसीसी समुदाय की ओर से शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। सिंह ने भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल ‘विकसित भारत’ अभियान में एनसीसी की भूमिका पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘एनसीसी ‘युवा शक्ति’ – विकसित भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वर्तमान युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अपने अथक प्रयास जारी रखे हुए है। ’’

इस 76वें स्थापना दिवस पर कैडेट विभिन्न शहरों में मार्च पास्ट में भाग ले रहे हैं और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।

परंपरा के अनुसार, पूरे भारत में एनसीसी दिवस मनाया जा रहा है और देशभर में ‘रक्तदान शिविर’ आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष रक्तदान की मात्रा पिछले वर्ष के 50,000 यूनिट रक्त दान के आंकड़े को पार करने की संभावना है। इसके अलावा, वृक्षारोपण अभियान, प्रतिमाओं की सफाई, स्वच्छता ही सेवा, नशा मुक्ति अभियान आदि जैसे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव