नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) एनसीसी में बालिका कैडेट की संख्या बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है और अगले कुछ वर्षों में कोर के चरणबद्ध विस्तार की योजना बनाई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने यहां एक प्रेस वार्ता में दिल्ली छावनी में जारी एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर और कोर के भविष्य के रोडमैप के बारे में विवरण साझा किया।
तीस दिसंबर को शुरू हुए एक महीने के गणतंत्र दिवस शिविर में देश भर से कुल 2,361 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। वार्षिक कार्यक्रम में 917 बालिका कैडेट भी हिस्सा लेंगी, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। 2,361 एनसीसी कैडेट में से 114 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से और 178 पूर्वोत्तर क्षेत्र से हैं।
एनसीसी के महानिदेशक ने संवाददाताओं को बताया कि 15 से अधिक मित्र देशों के कैडेट शिविर में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा, “हमने सभी की भलाई के लिए सर्व धर्म पूजा के साथ इसकी शुरुआत की… इस साल नई श्रेणी – विचार व नवाचार में भी प्रतिस्पर्धा होगी।”
विस्तार योजना और एनसीसी में बालिका कैडेट की संख्या के बारे में पूछे जाने पर शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोर की स्वीकृत संख्या 20 लाख है और फिलहाल मौजूदा संख्या 17 लाख है।
उन्होंने कहा कि कुल संख्या में बालिका कैडेट की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है।
संवाददाता सम्मेलन से इतर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बालिका कैडेटों की संख्या कई गुना बढ़ गई है और एनसीसी के लिए चरणबद्ध विस्तार की योजना बनाई गई है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा