The number of corona infected reached 306 in the Medical College of Karnataka

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 306 पहुंचा, 1822 की सांसें अटकीं

The number of corona infected reached 306 in the Medical College of Karnataka

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: November 28, 2021 12:49 pm IST

बेंगलुरू। कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स और स्टाफ की संख्या बढ़कर 281 से बढ़कर 306 हो गई है। शनिवार को धारवाड़ के DM नितेश पाटिल ने कहा था कि अभी और सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

पढ़ें- देशद्रोह मामले में शरजील इमाम को जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी बेल

कॉलेज कैंपस में दो हॉस्टल को सील कर दिया गया है। संक्रमित स्टूडेंट्स को उनके हॉस्टल के रूम में ही इलाज मुहैया कराया जा रहा है। कैंपस में लाेगाें की आवाजाही बंद कर दी गई है।

पढ़ें- देश की सस्‍ती e-Bikes, सिंगल चार्ज में 80 से 150km तक की रेंज.. देखिए

17 नवंबर को कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ था, उससे ही कोरोना फैलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि सभी संक्रमितों के फुली वैक्सीनेटेड होने की वजह से कोई गंभीर केस नहीं मिला है।

पढ़ें- काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

देश में 8774 नए  संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटे में 8,774 कोरोना केस और 621 मौतें दर्ज की गई हैं। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 1.05 लाख एक्टिव केस मौजूद है। रोजाना आने वाले कोरोना केस का आंकड़ा पिछले 51 दिनों से 20 हजार के नीचे है और 154 दिनों से 50 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं।

पढ़ें- शव लेकर श्मशान जा रही गाड़ी ट्रक से भिड़ी, 18 की गई जान.. 5 घायल

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers