देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 324, स्वस्थ हुए 7 हजार 747

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 324, स्वस्थ हुए 7 हजार 747

  •  
  • Publish Date - April 29, 2020 / 01:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 324 हैं। .जिसमें एक हजार आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं अब तक 7 हजार 747 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं। जहां 9 हजार 282 मामलों की पुष्टि हो चुकी है,जिसमें अबतक 4 सौ लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में 9 और कोरोना संक्रमित की पुष्टि, आज कुल 10 नए मरीजों की पुष्टि

गुजरात में जहां 3 हजार 774 संक्रमित हैं…जिसमें से 181 की मौत हो गई। 434 ठीक हो चुके हैं, तो वहीं दिल्ली में संक्रमण के 3 हजार 314 मामले सामने आए हैं, और 54 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, तो वहीं राजस्थान में 2 हजार 364 संक्रमित हैं। जिसमें से 52 की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- RBI की बैंक चोरी लिस्ट में …

वहीं तमिलनाडु में 2 हजार 58 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 25 की मौत हो चुकी है। जबकि एक हजार 128 ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 2 हजार 53 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इसमें 34 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में 2387 हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, संक्रमित जिलों में इंदौर और राजधानी भोपाल आगे

वहीं विश्व में 31 लाख 36 हजार 507 कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहुंच गया है। जिसमें से 2 लाख 17 हजार 813 की मौत हो चुकी है।