नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमितों की संख्याा 1 लाख 12 हजार 28 पहुंच गई है। वहीं 45 हजार 422 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 3 हजार 434 की लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्यवार स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 39 हजार 297, मौत 1390
दिल्ली में संक्रमित हुए 11 हजार 88, मौत 176
गुजरात में 12 हजार 539 संक्रमित, मौत 749
ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, लॉकडाउन का उल्लंघन करने
राजस्थान में कोरोना संक्रमित 6 हजार 15, मौत 147
तमिलनाडु में संक्रमित हुए 13 हजार 191, मौत 88
यूपी में 5175 संक्रमित, 3066 हुए ठीक, मौत 127
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 2560 मामलें, मौत 53
प.बंगाल में 3103 मरीज संक्रमित, मौत 253
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 1462, मौत 41
ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का कहर जारी, पश्चिम बंगाल में 5 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त, 2 की मौत
विश्व में 50 लाख 82 हजार 645 लोग कोरोना संक्रमित
विश्व में अब तक 3 लाख 29 हजार 293 की मौत
अमेरिका में 15 लाख 91 हजार कोरोना संक्रमित
रूस में कोरोना मामले हुए 3 लाख 8 हजार 705
इटली में कोरोना संक्रमित 2 लाख 27 हजार 364
स्पेन में 2 लाख 79 हजार 524 कोरोना संक्रमित