एनटीए को प्रतिबंधित किया जाए और नीट परीक्षा फिर से आयोजित हो: एनएसयूआई

एनटीए को प्रतिबंधित किया जाए और नीट परीक्षा फिर से आयोजित हो: एनएसयूआई

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 08:49 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-स्नातक’ को फिर से कराया जाए और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटी) को प्रतिबंधित करने के साथ ही ‘धांधली’ में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि 24 जून को उनका संगठन इस मुद्दे पर ‘संसद घेराव’ भी करने जा रहा है।

चौधरी ने संवाददाताआों से कहा, ‘‘नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर हम लगातार आवाज उठा रहे हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने पेपर लीक और धांधली की बात से साफ इनकार कर दिया। जबकि बिहार में कुछ बच्चों ने ये कबूल किया है कि उन्हें परीक्षा से पहले ही पेपर मिल गए थे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र प्रधान लगातार एनटीए को बचा रहे हैं।

चौधरी ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि एनटीए को प्रतिबंधित किया जाए, नीट परीक्षा फिर से कराई जाए और धांधली में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।’’

एनएसयूआई के अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीट की धांधली पर खामोश हैं। वह ‘परीक्षा पर चर्चा’ करते हैं। अब उन्हें ‘पेपरलीक’ पर चर्चा करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि वह संसद में इस मुद्दे को उठाने को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से संपर्क करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र को एनटीए के खिलाफ कार्रवाई करने और 24 जून तक इस पर प्रतिबंधि लगाने का समय दे रहे हैं। हमारी मांग है कि नीट घोटाले की उच्च स्तरीय जांच उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की निगरानी में सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए।’

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश