NEET UG 2022 : भोपाल। NEET 2022 के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET UG एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया है। नीट यूजी परीक्षा 2022 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित होने वाली है। सभी उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in से NEET UG हॉल टिकट 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
बता दें कि इस वर्ष 18 लाख से अधिक छात्र नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस सहित अन्य यूजी मेडिकल कॉलेज मान्यता प्राप्त मेडिकल डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी 12 जुलाई को सुबह आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से उम्मीदवार 2:30 बजे से एनईईटी यूजी 2022 प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा भोपाल समेत देश भर के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 स्थानों पर विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 20 मिनट तक होगी। अभ्यर्थी यहां से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकते हैं।
Read More : कोरोना लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में इजाफा, लोग नहीं करवा रहे RTPCR जांच
आधी बांह के कपड़े, कम एड़ी के सैंडल या चप्पल की अनुमति है।
विस्तृत कढ़ाई वाले कपड़े, फूल, पूरी बांह की लंबाई वाली आस्तीन, पलाज़ो, लेगिंग और बड़ी जेब वाली जींस, मोटे एकमात्र जूते, ऊँची एड़ी के सैंडल और किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे अंगूठियां, झुमके, नाक के छल्ले, पेंडेंट, कंगन, हार या पायल की अनुमति नहीं है।
तोड़फोड़ की घटना के बाद अल्लू अर्जुन के आवास की…
43 mins ago