एनएसजी ने जम्मू हवाई अड्डे पर विमान अपहरण रोधी अभ्यास किया |

एनएसजी ने जम्मू हवाई अड्डे पर विमान अपहरण रोधी अभ्यास किया

एनएसजी ने जम्मू हवाई अड्डे पर विमान अपहरण रोधी अभ्यास किया

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2023 / 03:28 PM IST
,
Published Date: March 25, 2023 3:28 pm IST

जम्मू, 25 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने जम्मू हवाईअड्डे पर विमान अपहरण रोधी पूर्ण अभ्यास किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक रक्षा जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि एनएसजी ने जम्मू वायु सेना स्टेशन पर विमान अपहरण रोधी समिति (एएचसी) के साथ इस अभ्यास को किया।

उन्होंने कहा कि अभ्यास में भारतीय वायु सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) सहित सभी प्रमुख पक्षकार शामिल रहे।

पीआरओ ने कहा कि अभ्यास के दौरान वह सब चीज़ें की गई जो असल में होती हैं, मसलन, अपहरणकर्ताओं से बातचीत, हस्तक्षेप और एनएसजी की टीम द्वारा अपहरणकर्ताओं को दबोचना।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)