मणिपुर : एनपीपी ने भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस लिया

मणिपुर : एनपीपी ने भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस लिया

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 07:56 PM IST

शिलांग/ इंफाल, 17 नवंबर (भाषा) नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने रविवार को यह दावा करते हुए हिंसा प्रभावित मणिपुर की भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस ले लिया कि एन बीरेन सिंह शासन इस पूर्वोत्तर राज्य में ‘संकट का समाधान करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से नाकाम’ रहा है।

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी के सात विधायक हैं।

एनपीपी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे पत्र में दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में मणिपुर में स्थिति और बिगड़ गई है, कई निर्दोष लोगों की जान गई है तथा राज्य के लोग ‘भारी पीड़ा से गुजर’ रहे हैं।

एनपीपी ने पत्र में कहा, ‘‘हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार संकट का समाधान करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से विफल रही है।’’

पार्टी ने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार से अपना समर्थन तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है।’’

भाषा

राजकुमार पारुल

पारुल