Publish Date - December 18, 2021 / 06:52 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST
नई दिल्ली: travel Without Reservation in Train कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद भारतीय रेल ने गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एक ओर जहां यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल एक्सप्रेस, मेल, सुपरफास्ट और दूसरी रिजर्व ट्रेनों को संचालित करने जा रहा है। वहीं, अनरिजर्व अब ट्रेनों को भी लगातार संचालित कर उन सभी यात्रियों को सुविधा देने का काम किया जा रहा है जोकि बिना आरक्षण ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं।
travel Without Reservation in Train मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) संचालित 13 ट्रेनों में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों (Unreserved Coaches) में परिवर्तित कर रहा है, जिससे कि अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे। बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) अब तक कुल 164 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट से यात्रा की सुविधा दे चुका है।