नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट के बीच वित्त मंत्रालय ने हेल्थ-कार बीमा प्रीमियम की राशि भुगतान करने की तारीख आगे बढ़ाया है। जारी अधिसूचना के अनुसार स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसियों के रिनुअल की तारीख 25 मार्च से 3 मई के बीच थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। यानी अगर आप प्रीमियम जमा करने में फिलहाल सक्षम नहीं है तो 15 मई तक करा सकते हैं।
Read More News: इन परीक्षाओं के लिए तीन मई के बाद SSC जारी करेगा नया शेड्यूल, अधि
थर्ड पार्टी मोटर बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों को प्रीमियम जमा करने के लिए मोहलत देकर केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार का कहना कि लॉकडाउन के चलते कुछ लोगों को प्रीमियम की राशि जमा करने में परेशानी हो सकती है।
Read More News: इंदौर में अज्ञात शख्स ने सड़कों पर फेंके 200-500 के नोट, मौके पर पहुंची पुलिस..देखें वीडि
इसे ध्यान में रखते हुए तारीख आगे बढ़ाई गई है। वहीं पॉलिसी धारकों को बीमा कवर मिलता रहेगा। इस अवधि में अगर कोई क्लेम बनता है तो उसका भी भुगतान मिलेगा। बता दें कि वित्त मंत्रालय ने यह दूसरी बार बीमा प्रीमियम जमा करने की तारीख आगे बढ़ाई है। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक की अनुमति दी गई थी, वहीं नया आदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद 15 मई तक आगे बढ़ाया।
Read More News: कोरोना की चेन कैसे टूटेगी, गांव के बच्चों ने वीडियो के जरिए बताया, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट.. देखिए