अब हफ्ते में एक दिन चलेंगी ये दो ट्रेनें, राज्य सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने लिया फैसला

अब हफ्ते में एक दिन चलेंगी ये दो ट्रेनें, राज्य सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - July 6, 2020 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। महाराष्ट्र के कुर्ला में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार अब हावड़ा-अहमदाबाद और हावड़ा-मुंबई मेल रोज के बजाय हफ्ते में एक दिन ही चलेंगी। पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने यह फैसला लिया है। बता दें कि यह दोनों ट्रेनें छत्तीसगढ़ से होकर गुजरती हैं।

ये भी पढ़ें: कानपुर एनकाउंटर: गैंगस्टर विकास दुबे के जीजा का बयान, उसने जो काम क…

बता दें कि ये विशेष गाड़ियां हैं जो कुर्ला होकर जाती है यहां मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके बाद यह पश्चिम बंगाल के हावड़ा आने वाली इन गाड़ियों से संक्रमण फैलने का खतरा है। इसी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने इन गाड़ियों के फेरों की संख्या कम करने की अपील की थी।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 8 जुलाई से खुलेंगे होटल और लॉज, उद्धव ठाकरे सरका…