the government of this state took the decision: बेंगलुरु: भारत देश अपनी कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है ,वहीं हमारा राष्ट्रगान हम सबके लिए गर्व की बात है। अब जल्द ही स्कूलों में राष्ट्रगान गया जाएगा यह फैसला हाल ही में कर्नाटक सरकार द्वारा लिया गया है। जिसके चलते अब कर्नाटक राज्य के हर स्कूल और कालेजों में ‘जन गण मन’ गाना अनिवार्य कर दिया गया है। अब स्कूलों और कालेजों के छात्र-छात्राओं को कक्षा शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना होगा।
यह भी पढ़े: पुलिस को अपशब्द कहने, चोरी करने, नशीला पदार्थ रखने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को कारावास
the government of this state took the decision: कर्नाटक सरकार ने सभी स्कूलों और विश्वविद्यालय पूर्व के सभी कालेजों में सुबह की प्रार्थना सभा में प्रतिदिन राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है । अब राज्य में हर दिन स्कूल शुरू होने पर सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ अपने अध्यापकों और अन्य स्टाफ के साथ ‘जन गण मन’ गाना होगा। आपको बता दे कि 17 अगस्त को कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक सभी सरकारी स्कूलों, सहायता प्राप्त स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों और विश्वविद्यालय पूर्व के कालेजों पर यह फैसला लागू किया गया है ।
यह भी पढ़े: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां
the government of this state took the decision; इसी के साथ साथ आदेश में आगे कहा गया है कि इस संबंध में सरकारी आदेश जारी होने के बावजूद बेंगलुरु के कुछ प्राइमरी और सेकेंड्री स्कूलों में सुबह की प्रार्थना में राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है। सरकार को इस संबंध में शिकायतें मिली हैं। वही इस शिकायत के बाद बेंगलुरु के उत्तर और दक्षिण मंडल के जननिर्देश विभाग के उप निदेशकों ने संबंधित स्कूलों का दौरा किया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि वहां राष्ट्रगान नहीं गया जा रहा था जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया।
यह भी पढ़े: मुंबई यातायात पुलिस को व्हाट्सऐप पर मिली ‘26/11 जैसे’ हमले की धमकी, जांच शुरू