अहमदाबाद, 15 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान रद्द किये जाने के बाद जम्मू कश्मीर में स्थिति में सुधार हुआ है और अब श्रीनगर के लाल चौक से कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा के गुजरने के दौरान कोई भी शरारत करने की हिम्मत नहीं करता।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने गांधीनगर जिले के कलोल में कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया था।
अनुच्छेद 370 के तहत क्षेत्र को विशेष दर्जा दिया गया था।
चौदह जनवरी से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आए शाह ने कहा, ‘‘2019 में अनुच्छेद 370 को हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि भारतीयों के लिए भारत के स्वाभिमान और उसके सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है।’’
वह कलोल शहर में 194 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘‘एक समय था जब श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए सेना की मदद की जरूरत होती थी। लेकिन आज, जब कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा चौक से गुजरती है तो कोई भी शरारत करने की हिम्मत नहीं करता।’’
उन्होंने कहा कि करीब 2.80 करोड़ पर्यटक, जिनमें से ज्यादातर गुजरात से हैं, कश्मीर गए और बिना किसी परेशानी के सुरक्षित वापस लौटे। उन्होंने कहा कि यह बदलाव प्रधानमंत्री मोदी के मेहनती, संवेदनशील और सतर्क नेतृत्व का नतीजा है। गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और यह निश्चित है कि हम 2027 में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। हम 2047 तक भारत को नंबर एक देश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और भगवान निश्चित रूप से हमारे प्रयास में हमारी मदद करेंगे।’’
उन्होंने 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आठ परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें साणंद शहर को कलोल से जोड़ने वाली मौजूदा सड़क को छह लेन वाले राजमार्ग में बदलने की परियोजना भी शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के शासन के दौरान एक समय था जब गांव के सरपंचों को सरकार से 5,000 रुपये का छोटा सा अनुदान पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। आज भाजपा के शासन में सरपंचों को बिना किसी दिक्कत के करोड़ों रुपये के काम हो रहे हैं।’’
उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के साणंद और कलोल सहित सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को विजयी बनाने के लिए क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण जैसे वादों को पूरा करने के लिए मोदी की प्रतिबद्धता के चलते भाजपा को चुना है।
शाह ने कहा, ‘‘किसी को विश्वास नहीं था कि अयोध्या में राममंदिर बनेगा। लेकिन आज रामलला उस भव्य मंदिर में विराजमान हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी ही हैं जिन्होंने देश से नक्सलवाद और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका है।’’
भाषा अमित पवनेश
पवनेश