INDIA Live News & Updates 27th May 2024 : वाराणसी, उत्तर प्रदेश: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “4 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और ये दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर होगी….भारत को अब आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।”
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “4 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और ये दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर होगी….भारत को अब आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।” pic.twitter.com/VdkJsdbkyB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
आरा, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, “भारत गठबंधन के सामने 2 समस्याएं हैं। एक अमीर-गरीब असमानता और दूसरी बेरोजगारी…’कांग्रेस पार्टी इन डोनो समास्या को एक झटका से ठीक करने जा रही’ है’… देश के गरीबों की एक सूची तैयार की जाएगी… हर गरीब परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा… 4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा… 5 जुलाई को , देश की करोड़ों गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे…यह जुलाई से अगस्त और सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और इसी तरह ‘ठका-ठक, ठका-ठक अंदर’ तक चलता रहेगा। .. और जब ऐसा होगा तो मीडिया कोई सवाल उठाएगा तो हम कहेंगे कि हम ये रकम दोगुनी कर देंगे…”
#WATCH | Arrah, Bihar: Congress MP Rahul Gandhi says, “There are 2 problems in front of the INDIA alliance. One is rich-poor disparity and the other is unemployment…’Congress party inn dono samasya ko ek jhatke se thik karne jaa rahi hai’… A list will be prepared of the poor… pic.twitter.com/2WnEdA0IHI
— ANI (@ANI) May 27, 2024
बालासोर (ओडिशा): केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने रोड शो किया।
वाराणसी (यूपी): केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, "6वें चरण में हम 400 के करीब पहुंच चुके हैं, 7वें चरण में हम 400 के पार पहुंच जाएंगे और उस दिन अखिलेश यादव गाना गाएंगे 'दगाबाज कहां चले गए तुम' और राहुल गांधी 'चल उड़ जा रे पंछी ये देश हुआ बेगाना' गाएंगे और विदेश चले जाएंगे।...."
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, " प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति और राजनीति की सोच बदल डाली है। आज राजनीति विकासवाद की हो गई है इसलिए आज भारत का हर व्यक्ति कह रहा है कि 2024 का वोट... 2047 का 'विकसित भारत का संकल्प' को पूरा करने का संकल्प है।"
मोहाली, सास नगर (पंजाब): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा, "एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सब समर्पित होकर बीजेपी के लोग काम कर रहे हैं वही दूसरी ओर कांग्रेस केवल और केवल अपने व्यक्तिगत लालच के हित में पड़ी हुई है। 2014 से पहले हर एक दिन घोटाला होता था उस समय भ्रष्टाचार की बारिश होती थी। लेकिन पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भी घोटाला नहीं हुआ.... "
कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "हमारे विरोधियों के लिए चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी पर है, ममता बनर्जी पर नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी को लोग आशीर्वाद देंगे...लोगों ने कांग्रेस, TMC को नकार दिया है...भाजपा जीतकर फिर से सरकार में आने वाली है..."
बालासोर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत उत्साह है...नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए और ओडिशा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रचंड उत्साह है..."
चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "देशभर में उत्साह का वातावरण है...पंजाब में 4 जून को भाजपा सबको चौंका दे, ऐसे परिणाम 4 जून को आएंगे..."
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "INDIA टीम 1 जून को एक बैठक कर रही है। मैंने उनसे कहा है कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती क्योंकि उसी दिन पश्चिम बंगाल में 10 सीटों पर चुनाव है। पंजाब, बिहार और यूपी में भी 1 जून को चुनाव हैं...एक तरफ चक्रवात है और दूसरी तरफ चुनाव है, मुझे सब कुछ करना पड़ेगा। चक्रवात राहत अभी मेरी प्राथमिकता है..."
बलिया: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "...कांग्रेस ने 60 साल सरकार चलाई और जो वादे किए थे, उनको 10% भी पूरा किया होता तो भारत विकसित देश होता लेकिन कांग्रेस झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है..."
कोलकाता | टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "INDIA की टीम 1 जून को एक बैठक कर रही है। मैंने उनसे कहा है कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती क्योंकि उसी दिन पश्चिम बंगाल में 10 सीटों पर चुनाव है। पंजाब, बिहार और यूपी में भी 1 जून को चुनाव हैं। एक तरफ चक्रवात है और दूसरी तरफ चुनाव है - मुझे अभी सब कुछ करना है चक्रवात से राहत दिलाना मेरी प्राथमिकता है।''
वाराणसी- CM योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
पठानकोट (जम्मू-कश्मीर): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, " राहुल गांधी को मैं एक ही सलाह देता हूं कि वह फौज में आकर नौकरी करें और फिर ये सब बोलें। बिना नौकरी किए, बिना फौज में गए ये सब बोलना उचित नहीं है.." केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खासियत है कि वह झूठ बोलते हैं और लोगों को ऐसा महसूस कराते हैं कि वही सच बोल रहे हैं। तो उनके बात पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। लोगों को उनकी असलियत दिखाई दे रही है।"
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "4 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और ये दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर होगी....भारत को अब आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।"
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "4 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और ये दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर होगी....भारत को अब आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।" pic.twitter.com/VdkJsdbkyB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
मुंगेशपुर में आज 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जोकि दिल्ली में सबसे अधिकतम है।
ओडिशा: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, "...अग्निवीर जैसी योजना हमारे देश के युवाओं को पसंद है इसलिए अग्निवीर बनने के लिए लाखों लोग इंटरव्यू में आ रहे हैं...देश की जनता राहुल गांधी को मौका नहीं देने वाली...हिमाचल में उन्होंने झूठ बोलकर सरकार बनाई..."
कांकेर-
एथेलिस्ट, पर्वतारोही बंशीलाल नेताम का निधन
माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान हुए थे हादसे का शिकार
6400 मीटर की चढ़ाई के बाद हुए थे हादसे का शिकार
बंशीलाल की नेपाल में इलाज के दौरान हुई मौत
बंशीलाल साइकिलिंग में बना चुके है वर्ल्ड रिकॉर्ड
छग पुलिस में कमांडो ट्रेनर भी थे बंशीलाल
कोल स्कैम मामले में निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया की रिमांड बड़ी
दोनो आरोपियों को कोर्ट ने 3 जून तक पुलिस रिमांड पर EOW को सौंपा
जबलपुर-
यात्रियों से भरी बस पलटी
17 यात्री हुए घायल, 5 की हालत गंभीर
डिंडोरी से जबलपुर आ रही थी बस
पड़रिया के पास हुआ हादसा
कुंडम थाना क्षेत्र का मामला
नारायणपुर- वैद्यराज मांझी नहीं लौटाएंगे पद्मश्री पुरस्कार
मांझी को नक्सलियों ने दी फिर जान से मारने की धमकी
धमकी के बाद सरकार को पद्मश्री लौटाने का लिया था फैसला
सरकार ने आज ही वैद्यराज मांझी को दी है Y श्रेणी की सुरक्षा
बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी नरेंद्र मोदी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने अमीरों को अमीर कर दिया है और गरीबों को गरीब कर दिया है, गरीब-गरीब होते जा रहे हैं और अमीर-अमीर होते जा रहे हैं, पहली अमीर-गरीब वाली समस्या और दूसरी बेरोजगारी है, कांग्रेस इस दोनों समस्याओं को ठीक करने जा रही है।... देश में गरीबों की एक सूची तैयार की जाएगी... हर गरीब परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। INDIA गठबंधन 4 जून को सरकार बनाएगी... 5 जुलाई को देश की करोड़ों गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 8500 रुपए आएंगे... ये सिलसिला जुलाई से अगस्त से लेकर सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर तक चलता रहेगा और जब ऐसा होगा तो मीडिया कई सवाल उठाएंगे तो हम कहेंगे कि हम इस रकम को दोगुना कर देंगे...''
पुणे- कार हादसे पर 3 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया
रक्त नमूने में हेरफेर मामले में गिरफ्तार है सभी तीन आरोपी
आरोपियों में 2 डॉक्टर और ससून अस्पताल का 1 कर्मचारी शामिल
फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के HOD डॉ. अजय तवरे है आरोपी
CMO डॉ. श्रीहरि हल्नोर और कर्मचारी अतुल घटकमल्बे शामिल
बीजापुर-
फरसेगढ़ TI की गाड़ी में IED विस्फोट और हमले का मामला
पुलिस ने एक नक्सली मिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार
SP ने नक्सली पर रखा था 10 हजार रुपए का इनाम
सतना-
जिला अस्पताल परिसर में हुई मारपीट
भाई बहन और मां के बीच हुई मारपीट
मारपीट का कारण अज्ञात
पिता का इलाज कराने आया था परिवार
नागौद थाना क्षेत्र का मामला
कटनी-
MPEB कार्यालय का कांग्रेसियों ने किया घेराव
बिजली कटौती के चलते किया घेराव
नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
अधिकारी को 5 भेंट कर किया प्रदर्शन
मौके पर कोतवाली पुलिस भी मौजूद
भिलाई-
फ़ैक्टरियों के वेस्ट मटेरीयल में लगी आग
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आग लगने का कारण अज्ञात
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
भिलाई 3 थाना क्षेत्र का मामला
भाटापारा-
नयापारा वार्ड में असामाजिक तत्वों ने जमकर मचाया उत्पात
राशन दुकान के CCTV और 10 से ज्यादा बिजली मीटर को तोड़ा
उत्पात मचाते युवक CCTV कैमरे में कैद
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
शहर थाना अंतर्गत का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने गृह मंत्री विजय शर्मा को लिखा पत्र,
गृह मंत्री ने नक्सल मामले मे माँगा था सुझाव ,
पीडिया मुठभेड़ की हाईकोर्ट के जज की निगरानी मे जाँच की मांग ,
विश्वास विकास सुरक्षा के मूल मंत्र को जारी रखने दिया सुझाव ,
कहा - गृह मंत्रालय नहीं सम्भल रहा तो छोड़ दे,
रायसेन-
सरकारी दफ्तर में मुर्गा पार्टी करने का मामला
पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल
मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने PHE को दिए जांच के आदेश
आदेश कौन कौन कर्मचारी है पहचान कर कार्रवाई करने आदेश
रायपुर ब्रेकिंग ,
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने गृह मंत्री विजय शर्मा को लिखा पत्र,
गृह मंत्री ने नक्सल मामले मे माँगा था सुझाव ,
पीडिया मुठभेड़ की हाईकोर्ट के जज की निगरानी मे जाँच की मांग ,
विश्वास विकास सुरक्षा के मूल मंत्र को जारी रखने दिया सुझाव ,
कहा - गृह मंत्रालय नहीं सम्भल रहा तो छोड़ दे,
धमतरी-
खाता धारकों से करोड़ों रुपए का गबन मामला
पुलिस ने बैंक मैनेजर श्रीकांत टीनेटि को किया गिरफ्तार
आरोपी बैंक मैनेजर को हैदराबाद से किया गिरफ्तार
करीब एक करोड़ 84 लाख रुपये का किया है गबन
मामले में एक आरोपी है अब भी फरार, तलाश जारी
कुरुद पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर-
5 से 6 युवकों ने की युवक की पिटाई
पुराने विवाद के चलते युवक को जमकर पीटा
मारपीट का वीडियो आया सामने
तिलवारा थाना क्षेत्र के रमनगरा इलाके का मामला
SP ऑफिस पहुंची पीड़ित की पत्नी
बदमाशों के खिलाफ की शिकायत दर्ज
अंबिकापुर-
दरिमा उप स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
3 माह से वेतन नहीं मिल पाने से नाराज है कर्मचारी
वेतन का भुगतान नहीं होन पर आंदोलन पर जाने की दी चेतावनी
अधिकारी राज्य स्तर से त्रुटि होने की कह रहे बात
बैकुंठपुर-
मजदूरों से भरी पिकअप पलटी
हादसे में कई मजदूर हुए घायल
चेर के धौराटिकरा मोड़ में हुई घटना
पिकअप में करीब 30 मजदूर थे सवार
जिला अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
बलरामपुर
मॉब लिंचिंग के शक में बुजुर्ग की पिटाई
लात मुक्के और लाठी डंडे से की पिटाई
गांव के 25-30 लोगों ने की पिटाई
बुजुर्ग को आई गंभीर चोट
जमहाडीह के पास हुई घटना
शंकरगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज
जांजगीर-
KSK महानदी पॉवर प्लांट में हुआ टूल डाउन
HMS मजदूर यूनियन के आह्वान पर हुआ टूल डाउन
5 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर हुआ काम बंद
काम पर लौटने मजदूरों को की जा रही बातचीत
अकलतरा के तरौद में स्थित है KSK महानदी पॉवर प्लांट
नक्सल समस्या खत्म तो कांग्रेस की दुकान बंद हो जाएगी
बीजेपी के पोस्टर वार पर शिव डहरिया का पलटवार
बीजेपी की सोच ही ऐसी है
देश के राष्ट्रवाद से उसका लेना-देना नहीं
उन्हें सिर्फ अपनी दुकान चलाने आता है
नक्सलवाद 15 साल के रमन सरकार में ही बढ़ा
हमारी सरकार में इस पर लगाम लगाया गया
अपनी नाकामी छुपाने के लिए पोस्टर वार करते है, बयानबाजी करते हैं
इनके पास ना विजन है, ना सोच है
ऐसी बात करते हैं जिससे मनमुटाव बढ़े, लड़ाई हो
रायपुर ब्रेकिंग
रायपुर नगर निगम के राजस्व टीम के दौरे पर मचा बवाल
राजस्व विभाग के 93 अधिकारी कर्मचारी जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ भ्रमण पर
अध्ययन के नाम पर जम्मू कश्मीर,दिल्ली और चंडीगढ़ घूमेंगे अधिकारी कर्मचारी
अन्य राज्यों के कार्यप्रणाली का अवलोकन करने का दावा
बीजेपी पार्षदों का आरोप जनता के पैसे से किया जा रहा पिकनिक टूर
IBC 24 के पास भ्रमण के लिए अधिकारी कर्मचारियों की सूची
दुर्ग-
डिप्टी CM अरुण साव पहुंचे अमलेश्वर
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कथा सुनने सपरिवार पहुंचे
पूर्व मंत्री रमशिला साहू भी पहुंची कथा स्थल
जबलपुर- अवैध फीस वसूली पर निजी स्कूलों पर बड़ी कार्यवाई
11 निजी स्कूलों के प्रबंधकों, बुक पब्लिशर्स सहित 20 आरोपी गिरफ्तार
जांच में 81 करोड़ 30 लाख रु की मिली अवैध फीस वसूली
अवैध वसूली गई फीस पैरेंट्स को 30 दिनों में वापिस करने के निर्देश
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दोषी स्कूलों पर ठोंका 22 लाख रु का जुर्माना
फीस वापिस ना करने पर कुर्क की जाएगी दोषी स्कूलों की संपत्ति : कलेक्टर
सालाना 100 करोड़ की कमीशनखोरी कर रहे निजी स्कूल : कलेक्टर।
ग्वालियर
प्रेमी प्रेमिका से मिलने घर में घुसा,
घर वालों ने दे दी तालिबानी सजा,
प्रेमी प्रेमिका को रस्सी से बांधकर कर डाली लाठी डंडों से मारपीट,
ग्राम देवगढ़ के भितरवार का मामला।
इंदौर : प्रदेश के पुर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान
भाजपा के दो चेहरे है, विपक्षी दल के व्यक्ती पर तुरंत केस दर्ज़ हो जाता है
जो इनके पाले में आता है वो पाक साफ हो जाता है
नगर निगम घोटाले के समय के सभी महापौर और कमिश्नर को जेल में डाल देना चाहिए, सभी की जॉच होना चाहिए
ईडी को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए
सभी नगर निगम भ्रष्ट्राचार के अड्डे बन चुके है
कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं की बुरी हालत है आठवीं दसवीं लाइन में उन्हें बिठाया जा रहा है
जो उनके पाले में आ जाता है कितना ही बड़ा भ्रष्टाचारी हो वह पाक साफ हो जाता है जो उनके पाले में नहीं आता है उसे वह गंदगी से सराबोर बताते हैं
शहर में बढ़ते अपराधो पर बोले सज्जन हमें पुलिस कमिश्नरी प्रणाली पर भी तरस आता है
नारायणपुर
पद्म श्री वैद्यराज मांझी को नक्सलियो ने दी धमकी
नक्सलीयों ने जान से मारने की दी धमकी
भतीजे कोमल मांझी की नक्सली कर चुके है हत्या
50 साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का करते है इलाज
नक्सली भय के चलते पद्मश्री सरकार को वापस लौटाने और इलाज बंद करने का लिया फैसला
बीते 6 महीने से नक्सली भय के चलते गांव छोड़ शहर में है वैधराज
इंदौर : रीगल ब्रिज पर मनचले की महिला ने की पिटाई
राह चलती महिला का पीछा कर रहा था मनचला युवक
पीड़ित महिला ने मनचंले के पास जाकर की जमकर पिटाई
महिला ने चप्पल उतार कर मनचले को सिखाया सबक
राह चलते लोगो ने बनाया वीडियो
विडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बेमेतरा, छत्तीसगढ़: बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "घटना के तुरंत बाद प्रशासन बचाव और राहत कार्य में जुट गई। आस-पास से फायर ब्रिगेड और टीम बुलाई गई। लगातार प्रशासन मलबा हटाने का काम कर रही है। बारूद की फैक्ट्री है इसलिए बहुत सावधानी से मलबा हटाने का काम हो रहा है। सेना के विशेषज्ञों को भी हमने बुलाया है। सरकार ने पहले ही जांच का निर्णय किया है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जी जाएगी।"
#WATCH बेमेतरा, छत्तीसगढ़: बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "घटना के तुरंत बाद प्रशासन बचाव और राहत कार्य में जुट गई। आस-पास से फायर ब्रिगेड और टीम बुलाई गई। लगातार प्रशासन मलबा हटाने का काम कर रही है। बारूद की… pic.twitter.com/6KVChCHhzO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
ग्वालियर
होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आत्महत्या करने वाला युवक आगरा का रहने वाला,
व्यापार के काम से आगरा से ग्वालियर आया था मृतक,
आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटी,
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मंशापूर्ण हनुमान मंदीर के पास स्थित होटल ( मॉसकॉट) की घटना।
झंडूता, हमीरपुर: कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "बार-बार पाकिस्तान प्रेम जागना दिखाता है कि कांग्रेस के नेता हैं हिन्दुस्तान में, परन्तु गुणगान पाकिस्तान का करते हैं। इनकी नजर पाक समर्थक कुछ लोगों के वोट पर है। कांग्रेस की रणनीति हमेशा से रही है कि इन्होंने हिन्दुस्तान का हिस्सा PoK बनवा दिया। कांग्रेस ने बार-बार देश की सेना को कमजोर करने का काम किया। रक्षा सौदों में दलाली खाने के लिए कांग्रेस जानी जाती है।"
#WATCH झंडूता, हमीरपुर: कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "बार-बार पाकिस्तान प्रेम जागना दिखाता है कि कांग्रेस के नेता हैं हिन्दुस्तान में, परन्तु गुणगान पाकिस्तान का करते हैं। इनकी नजर पाक… pic.twitter.com/hSJpHqBVGK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
बीजापुर -2 नक्सली गिरफ्तार
ग्रामीण के अपहरण हत्या और पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में थे शामिल
DRG बीजापुर और थाना गंगालूर की कार्रवाई
पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार में क्या होना हैं? यहां लालू प्रसाद जी का परिवार जिस तरह शोर मचा रहा है उससे दिखता है कि सारे लोग भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे हैं। जिनके नेतृत्व में पूरे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है। कांग्रेस ने पिछले 55 सालों में देश को लूटने का काम किया है। जिस तरह अंग्रेजों ने देश लूटा उसी तरह कांग्रेस ने देश को 55 साल तक लूटने का काम किया।"
#WATCH पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार में क्या होना हैं? यहां लालू प्रसाद जी का परिवार जिस तरह शोर मचा रहा है उससे दिखता है कि सारे लोग भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे हैं। जिनके… pic.twitter.com/NCzT6s43BB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
केशकाल
अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
तस्कर के पास से 1 क्विंटल 10 किलो गांजा जब्त
जब्ते गांजा की कीमत 11 लाख रुपए
ओडिशा से उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे थे गांजा
पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
फरसगांव थाना क्षेत्र की घटना
पेंड्रा-
जवान ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
पीड़िता ने आरोपी जवान के घर में 17 दिन से डाला डेरा
मुंबई में फौज में पदस्थ है आरोपी जवान बीरभद्र
आरोपी के पिता ने युवती और परिजन के खिलाफ दर्ज कराया मामला
घर में जबर्दस्ती घुसने का मामला दर्ज
पुलिस दोनों एफआईआर की जांच और कार्रवाई में जुटी
बीजापुर- नक्सली के 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
अपहरण, हत्या और पुलिस पर हमला जैसी घटना में था शामिल
DRG बीजापुर और गंगालूर थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "मुख्यमंत्री चुनाव कैंपेन में व्यस्त हैं। 4 महीने से लोगों की पेंशन नहीं आ रही। हमने इस बारे में ट्वीट भी किया था। तत्काल पेंशन पर फैसला करें और पेंशन दी जानी चाहिए।"
#WATCH जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "मुख्यमंत्री चुनाव कैंपेन में व्यस्त हैं। 4 महीने से लोगों की पेंशन नहीं आ रही। हमने इस बारे में ट्वीट भी किया था। तत्काल पेंशन पर फैसला करें और पेंशन दी जानी चाहिए।" pic.twitter.com/VzxtJq84cG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
इंदौर : नगर पालिक निगम में हुए फर्जी बिल घोटाले सहित 3 अन्य मामलों के ख़िलाफ़ ईडी कार्यालय पहुँचे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुँचे नेता कार्यकर्ता
घोटाले में ईडी द्वारा जाँच करने की कर रहे है माँग
बीजापुर- नक्सली के 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
अपहरण, हत्या और पुलिस पर हमला जैसी घटना में था शामिल
DRG बीजापुर और गंगालूर थाना पुलिस की कार्रवाई
वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं। काशी धार्मिक नगरी है। हम जब भी यहां आते हैं हमें नई ऊर्जा मिलती है...समाज मंगलमय रहे। PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उसे और ताकत प्राप्त हो। मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार 400 पार के साथ आगे बढ़ें।"
#WATCH वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं। काशी धार्मिक नगरी है। हम जब भी यहां आते हैं हमें नई ऊर्जा मिलती है...समाज मंगलमय रहे। PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उसे और ताकत प्राप्त हो।… https://t.co/kmY4cqexkY pic.twitter.com/UaLe9GyBB4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
दिल्ली: विवेक विहार घटना पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "... मार्च 2021 में इस अस्पताल की मंजूरी नहीं दी जा रही थी। लेकिन उस समय के चिकित्सा अधीक्षक RN दास ने जान बूझकर इसकी फाइल को आगे बढ़ाया। उस अस्पताल में 5 बेड की क्षमता थी अनुमति 10 बेड की दी गई, बच्चे निकले 12 इससे ज्यादा भी हो सकते हैं... स्वास्थय मंत्री, OSD और अरविंद केजरीवाल इसके पीछे हैं। ये बच्चों की हत्या है जिनके जिम्मेदार ये लोग हैं।"
#WATCH दिल्ली: विवेक विहार घटना पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "... मार्च 2021 में इस अस्पताल की मंजूरी नहीं दी जा रही थी। लेकिन उस समय के चिकित्सा अधीक्षक RN दास ने जान बूझकर इसकी फाइल को आगे बढ़ाया। उस अस्पताल में 5 बेड की क्षमता थी अनुमति 10 बेड की दी गई,… pic.twitter.com/YKhxZFOBqV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बेल को एक हफ्ते आगे बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। जब अरविंद केजरीवाल ED के हिरासत में थे तो उनका 7 किलो वजन घटा था। जब वे बाहर भी आए हैं तो जांच के बाद इसका कारण समझ नहीं आया है ना ही उनका वजन बढ़ा है। टेस्ट में उनके कीटोन लेवल हाई निकले हैं। ये किसी गंभीर बिमारी के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर ने एक और जांच की सलाह दी है। 30 मई तक अरविंद केजरीवाल प्रचार में व्यस्त हैं। इसके बाद जांच के लिए उन्होंने समय मांगा है।"
#WATCH दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बेल को एक हफ्ते आगे बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। जब अरविंद केजरीवाल ED के हिरासत में थे तो उनका 7 किलो वजन घटा था। जब वे बाहर भी आए हैं तो जांच के बाद इसका… pic.twitter.com/ON03KILqZA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। pic.twitter.com/Ri4fEGUiq8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
सतना- नशेड़ी युवकों का आतंक
नशेड़ी युवकों ने लोगों पर किया पथराव
शराब पीने से मना करने पर किया पथराव
लोगों पर पथराव करने का वीडियो आया सामने
वार्ड नंबर 8 का बताया जा रहा वायरल वीडियो
इलाके में असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा
नामजद आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज
कोलगवां थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने के लिए लगाई अर्जी
मेडिकल जांच का हवाला देकर की जमानत बढ़ाने की मांग
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले EVM पर फिर उठे सवाल,
PCC चीफ दीपक बैज का EVM को लेकर बयान,
भारत निर्वाचन आयोग को शंका का समाधान करना चाहिए ,
सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने भी PIL दाखिल कर मांग की थी ,
विधानसभा चुनाव में भी EVM पर पर सवाल उठे थे,
वोटिंग के 10-12 दिन के बाद वोटिंग परसेंटेज बढ़ जाता है,
यह देश की हर राजनीतिक पार्टी के लिए चिंता का विषय,
मशीनें जमा होने के 24 घंटे में फाइनल वोट परसेंटेज आना चाहिए,
इंदौर : लोकसभा चुनाव मतदान खत्म होने के बाद अब कांग्रेस का विरोध शूरू
शहर में दो अलग अलग स्थानों पर दिए जायेंगे ज्ञापन
नगर निगम घोटाले, नर्सिंग कालेज घोटाले सहित 2 अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस देगी ED को ज्ञापन
कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम देगा ज्ञापन
नगर निगम मुख्यालय पर भी कांग्रेस देगी निगमायुक्त को ज्ञापन
सड़क घोटाले में फर्जी बिल की शिकायत को लेकर दिया जायेगा ज्ञापन
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस की गारंटी और मोदी की गारंटी को लेकर एक वीडियो जारी किया ,
सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट ,
इस वीडियो में कांग्रेस के कोयला घोटाला , कामन वेल्थ घोटाल , नेशनल हेराड घोटाला ,बोफोर्स घोटाला सहित अन्य घोटाले का उल्लेख है तो वही मोदी की गारंटी की जानकारी दी गई है,
मुरैना- मोबाइल दुकानदार से किया मारपीट
तीन युवकों ने मिलकर दुकानदार को पीटा
मोबाइल ठीक करने को लेकर हुआ था विवाद
मारपीट की घटना CCTV कैमरे में हुआ कैद
पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्ज कर
स्टेशन रोड थाना इलाके के छोटी बजरिया की घटना
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सिंगरौली-
युवक की धारदार हथियार से हत्या
घर के बाहर सो रहा था युवक
अज्ञात आरोपियों ने किया हमला
मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी
सरई थाना के नगर परिषद वार्ड क्रमांक 7 की घटना
रायसेन-
PHE विभाग में मुर्गा और शराब पार्टी का वीडियो वायरल
सरकारी दफ्तर में छुट्टी के दिन बाबू पार्टी करते आए नजर
ऑफिस में बाबू बेखौफ मुर्गा और शराब का कर रहे पार्टी
वीडियो में बाबू कह रहे बना लो वीडियो हमारा कुछ नहीं होगा
भिलाई
दुर्ग एसपी ने महिला थाने के साथ काउंसलरों को हटाया
3 काउंसलर के खिलाफ लगे थे दुर्व्यवहार और पक्षपात के आरोप
चार काउंसलर लगातार रह रही थी अनुपस्थित
एसपी जितेंद शुक्ला ने किया आदेश जारी
गुना-
अनियंत्रित होकर पुल से टकराया ट्रक
हादसे में 4 की मौत,4 घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
थाना प्रभारी मावई मौके पर पहुंचे
म्याना थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर
राऊ - महू दोहरीकरण हुआ पूरा
अब 29 मई को होगा निरीक्षण
पश्चिम परिमंडल मुंबई रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण
130 की गति से निरीक्षण वाहन चलाकर ट्रायल भी किया जाएगा
सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा निरीक्षण
यह ट्रैक शुरू होने से कई ट्रेनों की मिलेगी सुविधा
आने वाले समय में इंदौर स्टेशन का होना है रीडिवेलपमेंट
तब इन्हीं ट्रैक पर डायवर्ट कर चलाई जाएगी ट्रेनें
बेमेतरा- बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामला
कलेक्टर ने की 8 लोगों की लापता की पुष्टि
देर रात तक रेस्क्यू का काम हुआ पूरा
ह्यूमन बॉडी के कुछ अवशेष मिले है
मिले अवशेष को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने फैक्ट्री प्रबंधन से की चर्चा
मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की देंगे सहायता राशि
ग्वालियर
नेशनल सेंचुरी कूनो चीतों के लिए पड़ रही छोटी,
3 राज्यों के सात जिलों में टेरेटरी बना रहे चीते,
एक साल में 11 बार कूनो से बाहर निकले चीते,
18 मई को कूनो से निकली वीरा चीता नही पहुंची है कूनो,
कूनो में 14 शावकों समेत 27 चीते है।
ग्वालियर
भिखारियों को खोजने में लगाई शिक्षकों की ड्यूटी,
शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का किया विरोध,
डीईओ ने हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों समेत 10 लोगों की लगाई है ड्यूटी।
ग्वालियर
अनुमति से ज्यादा निर्माण करने का मामला,
नगर निगम खजाना भरने के लिए फिर से समझौता करेगी,
अनुमति से 30 फीसदी अधिक तक निर्माण हो सकेगा वैध,
इस बार ऑनलाइन आवेदन के बाद इंजीनियर करेंगे वेरिफिकेशन,
निगम अब तक 200 से ज्यादा बड़ी संपत्ति मालिकों को दे चुका है नोटिस।
ग्वालियर
नौतपा में भयंकर तप रहा ग्वालियर चंबल अंचल
नौतपा के दूसरे दिन ग्वालियर में 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान,
शिवपुरी में 45 डिग्री सेल्सियस
भिंड में 46 डिग्री सेल्सियस
दतिया में 46 डिग्री सेल्सियस मुरैना में 46 डिग्री सेल्सियस,
गुना में 46.2 डिग्री सेल्सियस
श्योपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ तापमान
भिंड शिवपुरी श्योपुर में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट
ग्वालियर मुरैना दतिया में गर्मी का येलो अलर्ट।
अब 29 मई को होगा निरीक्षण
पश्चिम परिमंडल मुंबई रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण
130 की गति से निरीक्षण वाहन चलाकर ट्रायल भी किया जाएगा
सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा निरीक्षण
यह ट्रैक शुरू होने से कई ट्रेनों की मिलेगी सुविधा
आने वाले समय में इंदौर स्टेशन का होना है रीडिवेलपमेंट
तब इन्हीं ट्रैक पर डायवर्ट कर चलाई जाएगी ट्रेनें
बेमेतरा- बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामला
कलेक्टर ने की 8 लोगों की लापता की पुष्टि
देर रात तक रेस्क्यू का काम हुआ पूरा
ह्यूमन बॉडी के कुछ अवशेष मिले है
मिले अवशेष को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने फैक्ट्री प्रबंधन से की चर्चा
मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की देंगे सहायता राशि
ग्वालियर
स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष को हटाया,
जरनल बॉडी की मीटिंग में वोटिंग के बाद प्रेम सिंह भदौरिया को हटाया,
अब राधेलाल गुप्ता होंगे मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष।
ग्वालियर
नेशनल सेंचुरी कूनो चीतों के लिए पड़ रही छोटी,
3 राज्यों के सात जिलों में टेरेटरी बना रहे चीते,
एक साल में 11 बार कूनो से बाहर निकले चीते,
18 मई को कूनो से निकली वीरा चीता नही पहुंची है कूनो,
कूनो में 14 शावकों समेत 27 चीते है।
ग्वालियर
भिखारियों को खोजने में लगाई शिक्षकों की ड्यूटी,
शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का किया विरोध,
डीईओ ने हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों समेत 10 लोगों की लगाई है ड्यूटी।
ग्वालियर
अनुमति से ज्यादा निर्माण करने का मामला,
नगर निगम खजाना भरने के लिए फिर से समझौता करेगी,
अनुमति से 30 फीसदी अधिक तक निर्माण हो सकेगा वैध,
इस बार ऑनलाइन आवेदन के बाद इंजीनियर करेंगे वेरिफिकेशन,
निगम अब तक 200 से ज्यादा बड़ी संपत्ति मालिकों को दे चुका है नोटिस।
ग्वालियर
नौतपा में भयंकर तप रहा ग्वालियर चंबल अंचल
नौतपा के दूसरे दिन ग्वालियर में 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान,
शिवपुरी में 45 डिग्री सेल्सियस
भिंड में 46 डिग्री सेल्सियस
दतिया में 46 डिग्री सेल्सियस मुरैना में 46 डिग्री सेल्सियस,
गुना में 46.2 डिग्री सेल्सियस
श्योपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ तापमान
भिंड शिवपुरी श्योपुर में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट
ग्वालियर मुरैना दतिया में गर्मी का येलो अलर्ट।