equipment will be installed in the bus for the safety of school children

स्कूली बच्चों की सेफ़्टी के लिए बस में लगेंगे अब नए उपकरण, ये राज्य करेगा मोटर व्हीकल रूल्स में संशोधन

​तमिलनाडु राज्य सरकार में अब व्हीकल रूल्स में संशोधन किए जाने वाले हैं। मोटर वाहनों नियमों में सुधार करने की तैयारी में लग गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: July 1, 2022 3:26 pm IST

तमिलनाडु। ​तमिलनाडु राज्य सरकार में अब व्हीकल रूल्स में संशोधन किए जाने वाले हैं। स्कूली बच्चों की सेफ़्टी के लिए मोटर वाहनों नियमों में सुधार करने की तैयारी में लग गया है। तमिलनाडु सरकार ने राज्य मोटर वाहन विभाग को स्कूल बसों में कैमरे और सेंसर लगाने के लिए तमिलनाडु मोटर वाहन (स्कूल बसों के रेगुलेशन और कंट्रोल) विशेष नियम 2012 में संशोधन करने के लिए कहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने की 59 स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई, भेजी गई नोटिस, ये थी वजहें… 

राज्य के गृह विभाग ने अभी हाल ही में एक अधिसूचना में निर्देश जारी किया है, मोटर वाहन विभाग यह करें कि स्कूल बसें कैमरे और सेंसर से लैस हों। सरकार ने अपने निर्देश में बसों में पीछे देखने के लिए रियर व्यू कैमरा लगाने के लिए कहा है ताकि चालक को रिवर्स लेते समय पीछे की तरफ का पूरा हिस्सा दिखाई दे। साथ ही, चेतावनी संकेत देने के लिए पीछे के छोर पर सेंसर भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में 11 सिविल सर्जन व 323 डॉक्टरों का तबादला, तत्‍काल मिले ज्‍वानिंग के आदेश

 

 
Flowers