अब बेनकाब होगें काले धन के कुबेर, स्विट्जरलैंड ने भारत को सौंपी बैंक खातों से जुड़ी पहली जानकारी

अब बेनकाब होगें काले धन के कुबेर, स्विट्जरलैंड ने भारत को सौंपी बैंक खातों से जुड़ी पहली जानकारी

  •  
  • Publish Date - October 7, 2019 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नईदिल्ली। मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। स्विट्जरलैंड की सरकार ने भारत सरकार को बैंक खातों से जुड़ी पहली जानकारी सौंप दी है। भारत कुछ चुनिंदा देशों में से एक है जिन्हें ये जानकारी मिल रही है।स्विट्जरलैंड के टैक्स विभाग के अनुसार, इसके बाद भारत सरकार को अगली जानकारी 2020 में सौंपी जाएगी। जानकारी के अनुसार, स्विट्जरलैंड में दुनिया के 75 देशों के करीब 31 लाख खाते हैं जो रडार पर हैं, इनमें भारत के कई खाते भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें — निकाय चुनाव : पूर्व सीएम ने की राज्यपाल से मुलाकात, कहा- मौजूदा प्रक्रिया बदलना मतलब पार्षदों की हॉर्स ट्रेडिंग की दिशा में बढ़ना

इस मामले में सरकार के सूत्रों का कहना है कि जो जानकारी मिली है उसमें सभी खाते गैरकानूनी नहीं हैंं। सरकारी एजेंसियां अब इस मामले में जांच शुरू करेंगी, जिसमें खाताधारकों के नाम, उनके खाते की जानकारी को बटोरा जाएगा और कानून के हिसाब से एक्शन लिया जाएगा। काला धन वापस हिंदुस्तान लाना मोदी सरकार के लिए बड़ा मुद्दा रहा है, फिर चाहे वो 2014 का चुनाव हो या फिर 2019 का चुनाव, जानकारी बटोरने के लिए सरकार की ओर से लगातार स्विट्जरलैंड की सरकार से संपर्क भी किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें — राजधानी में मानव तस्करी और कबूतरबाजी के काले कारोबा…

इससे पहले जून 2019 में स्विस नेशनल बैंक की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया था कि स्विस बैंकों में भारतीयों के द्वारा जमा राशि में गिरावट आई है। 2018 के आंकड़ों के अनुसार, भारतीयों का अब 6757 करोड़ रुपये ही स्विस बैंकों में जमा है। हालांकि, इसमें से कितना काला धन है और कितना नहीं, इसकी जानकारी स्विस बैंकों की ओर से नहीं दी गई थी।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/I65Bs5Shhn4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>