नई दिल्लीः संघ लोकसेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में अविवाहित महिलाओं को आवेदन करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को महिलाओं को अनुमति देने के लिए निर्देशित किया है। जिसके बाद अब आयोग ने अविवाहित महिलाओं को इन दोनों अकादमियों में आवेदन करने के लिए अनुमति दे दी है।
READ MORE : शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो पति ने केरोसिन छिड़क पत्नी को लगाई आग
यूपीएससी ने कहा कि शारीरिक मानकों और महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या रक्षा मंत्रालय से प्राप्त होने के बाद अधिसूचित की जाएगी। यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 24 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 6 बजे तक) महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो खुली रहेगी। इस आवेदन के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।
Follow us on your favorite platform: