अब किसानों को अपने गांव लौट जाना चाहिए, सरकार को दोष देने का कोई मौका नहीं देना चाहिए: शरद पवार

अब किसानों को अपने गांव लौट जाना चाहिए, सरकार को दोष देने का कोई मौका नहीं देना चाहिए: शरद पवार

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज यानि गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जमकर तांडव मचाया। पहले तो किसान तय समय से काफी पहले दिल्ली के अंदर दाखिल हो गए, उसके बाद पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्र हो गए और जगह जगह पर बनाए गए बेरीकेड्स भी तोड़ दिए। वहीं, हालात को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएंं बंद कर दी गई है। साथ हिंसक घटनाएं होने की खबर पर गृहमंत्री ने कमान संभाल ली है। अमित शाह ने गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इन सब के बीच एनसीपी नेता शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसानों को अब गांव लौट जाना चाहिए।

Read More: हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली कमान! आवास पर गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक शुरू, दि​ल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल

शरद पवार मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आज दिल्ली में जो हुआ कोई भी उसका समर्थन नहीं करता परंतु इसके पीछे के कारण को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे थे, भारत सरकार की ज़िम्मेदारी थी कि सकारात्मक बात कर हल निकालना चाहिए था। वार्ता हुई लेकिन कुछ हल नहीं निकला।

Read More: किसानों की ​ट्रैक्टर रैली से मचा बवाल, दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद, मेट्रो स्टेशनों के द्वार बंद, ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

आज जिस तरह से आंदोलन संभाला गया वह शोचनीय है। हम सभी विपक्ष में बैठे किसानों के कारण का समर्थन करते हैं और मैं अपील करता हूं कि अब आप (किसानों) को अपने-अपने गांवों में शांति से वापस जाना चाहिए और सरकार को आपको दोष देने का कोई अवसर नहीं देना चाहिए।

Read More: अगले महीने से बंद हो जाएगा ‘द कपिल शर्मा शो’! फैंस में छाई मायूसी.. जानिए क्या है वजह