नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज यानि गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जमकर तांडव मचाया। पहले तो किसान तय समय से काफी पहले दिल्ली के अंदर दाखिल हो गए, उसके बाद पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्र हो गए और जगह जगह पर बनाए गए बेरीकेड्स भी तोड़ दिए। वहीं, हालात को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएंं बंद कर दी गई है। साथ हिंसक घटनाएं होने की खबर पर गृहमंत्री ने कमान संभाल ली है। अमित शाह ने गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इन सब के बीच एनसीपी नेता शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसानों को अब गांव लौट जाना चाहिए।
शरद पवार मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आज दिल्ली में जो हुआ कोई भी उसका समर्थन नहीं करता परंतु इसके पीछे के कारण को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे थे, भारत सरकार की ज़िम्मेदारी थी कि सकारात्मक बात कर हल निकालना चाहिए था। वार्ता हुई लेकिन कुछ हल नहीं निकला।
आज जिस तरह से आंदोलन संभाला गया वह शोचनीय है। हम सभी विपक्ष में बैठे किसानों के कारण का समर्थन करते हैं और मैं अपील करता हूं कि अब आप (किसानों) को अपने-अपने गांवों में शांति से वापस जाना चाहिए और सरकार को आपको दोष देने का कोई अवसर नहीं देना चाहिए।
Read More: अगले महीने से बंद हो जाएगा ‘द कपिल शर्मा शो’! फैंस में छाई मायूसी.. जानिए क्या है वजह
The way the agitation handled today is regrettable. We all sitting in Opposition support the farmers’ cause and I appeal — now you (farmers) should go back to your respective villages peacefully and should not give any opportunity to the govt to blame you: NCP Chief Sharad Pawar https://t.co/aeaMDtjflc pic.twitter.com/43BVQ7eRRl
— ANI (@ANI) January 26, 2021