electric vehicle will run in electric road: आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स काफी डिमांड में हैं। पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी लोकप्रिय हुए हैं। सेंट्रल गवर्नर्मेंट के साथ स्टेट गवर्नमेंट लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए सब्सिडी और अन्य छूट दे रही हैं। अब इस बीच Electric Road काफी चर्चा में आ रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक सड़क का नाम आते ही आपके मन में कई सारे सवाल आ रहे होंगे कि ये इलेक्ट्रिक सड़क क्या है और ये कैसे काम करेगी?
Read more: सचिन तेंदुलकर के बारे में ये क्या बोल गए विराट कोहली, सुनकर नहीं होगा यकीन…
Nitin Gadkari नए-नए प्रेक्टिकल करने के लिए जाने जाते हैं। इंडिया में इलेक्ट्रिक रोड के बारे में कई बार बात कर चुके हैं। यूनियन मिनीस्टर ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक सड़क का जिक्र किया है। इसके अलावा गडकरी जी बताया कि वो इस मामलें में टाटा और कुछ कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। गडकरी के मुताबिक इलेक्ट्रिक सड़कें एक बेहतर ऑप्शन बन सकती हैं।
electric vehicle will run in electric road: इलेक्ट्रिक सड़क का कांसेप्ट की बात करें तो इसके दो तरह के कांसेप्ट पर काम चल रहा है। इसका पहला कांसेप्ट ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर पर बेस्ड है। जर्मनी की Volkswagen कंपनी का कांसेप्ट इसी पर बेस्ड है। इसके दूसरे कांसेप्ट में गाड़ियों के इंजन तक इलेक्ट्रिसिटी को कार के टायर्स के जरिए पहुंचाया जाए।