mylab covid 19 test kit : अब घर पर कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने गाइडलाइन कर दी जारी.. कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी

mylab covid 19 test kit : अब घर पर कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने गाइडलाइन कर दी जारी.. कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 06:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच अब आप घर बैठे ही खुद से कोविड-19 टेस्ट कर सकते हैं। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। कई बार ऐसा होता था कि टेस्ट में काफी समय लग जाता था, लेकिन यह समस्या अब हल हो जाएगा। आइसीएमआर ने कोविड के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है। यह एक होम रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (आरएटी) किट है। इसका प्रयोग कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोग कर सकते हैं। होम बेस्ड टेस्टिंग किट से ज्यादा टेस्ट की सलाह नहीं दी गई है।

पढ़ें- केजरीवाल के बयान से सिंगापुर नाराज, सीएम के खिलाफ ल…

आइसीएमआर के अलावा डीसीजीआई ने भी होम बेस्ड टेस्टिंग किट की बाजार में बिक्री की मंजूरी दे दी है। हालांकि, यह टेस्टिंग किट तुरंत बाजार में उपलब्ध नहीं होगी, इसे व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा।

बता दें कि आइसीएमआर के कोविड के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी देने के बाद अब कोरोना की जांच करना आसान होगी। फिलहाल भारत में केवल एक कंपनी को इसकी मंजूरी दी गई है, जिसका नाम Mylab Discovery Solutions Ltd (मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड) है। होम टेस्टिंग मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर में उपलब्ध है। इसे सभी यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल ऐप टेस्टिंग प्रक्रिया का एक व्यापक मार्गदर्शक है, जो पॉजिटिव या निगेटिव रिजल्ट प्रदान करेगा। इस ऐप का नाम माईलैब कोविससेल्फ नाम है।

पढ़ें- मंत्री कवासी लखमा का PM मोदी पर हमला, कोरोना फैलाने का ठहरा

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बुधवार को कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए घरों में अंधाधुंध रैपिड एंटीजेन टेस्ट (आरएटी) जांच नहीं करने की सलाह दी। संगठन ने कहा कि लैब से जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई हो, उनके निकट संपर्क में आने वाले लोगों और जिनमें संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हों, सिर्फ उन्हीं लोगों की रैपिड किट से जांच की जानी चाहिए।

पढ़ें- देश में 1 दिन में 3.69 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के ब…

आइसीएमआर ने कहा कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को संक्रमित ही माना जाएगा। लेकिन रैपिड टेस्ट में जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आती हो, उन्हें तत्काल आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हल्का संक्रमण होने पर भी रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आ सकती है। ऐसे लोगों को संक्रमितों की संदिग्ध सूची में रखा जा सकता है। ऐसे लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने और घरों में ही रहने की सलाह दी जाती है।

पढ़ें- म्यांमार के 4,000-6,000 शरणार्थियों ने भारत में मां…

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने रैपिड एंटीजन टेस्ट का उपयोग कर घरेलू टेस्ट के लिए एडवाइजरी जारी की है। अब कोरोना टेस्टिंग के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी मिल गई है। एंटीजन की रिपोर्ट जहां तुरंत मिल जाती है, वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आती है। होम बेस्ड टेस्टिंग किट से जांच में तेजी आएगी ही, साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं।

 

 

antigen test for covid 19 at home
rapid antigen test for covid 19 at home
how can i get an antigen test for covid-19
what is a covid 19 antigen test
how to do antigen test for covid 19 at home in hindi
how to do rapid antigen test for covid 19 at home
antigen test for covid 19 near me
antigen test for covid 19 near me free
rapid antigen test for covid-19 near me
where to get antigen test for covid 19 near me
where can i get an antigen test for covid 19 near
covid 19 antigen test for travel near me
how do i get an antigen test for covid 19
mylab covid 19 test kit
how to get covid 19 antibody test kit
how do i get test kit for covid 19
how can i get a test kit for covid-19
can i buy a covid 19 antibody test kit