पटना। बिहार में राज्य सरकार के समाज कल्याण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता मदन सहनी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की है। सहनी का कहना है कि उनके विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद की तानाशाही के सामने उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
read more: पत्नी से मारपीट करने वाले IPS पुरुषोत्तम शर्मा की विभागीय जांच शुरू, नियम विरुद्ध कर्मचारियों का …
दरअसल, सहनी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी प्रसाद से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उनकी सिफारिशें न मानकर तबादला पोस्टिंग की फाइलों को दबा दिया। मंत्री पद को छोड़ने के लिए यह तत्काल उकसावे की बात हो सकती है। पिछले 15 वर्षों से नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान कई विभागों में मंत्रियों और सचिवों के बीच मतभेद होने की खबरें सामने आयी हैं।
read more: इमारत ढहने से अब तक 22 लोगों की मौत, मलबे से मिले दो और शव
सहनी ने कहा, “मैं छह साल से मंत्री हूं लेकिन मैं अपने कार्यकाल के दौरान यह सब झेलता रहा हूं। अगर मैं राज्य के लोगों की सेवा करने में सक्षम नहीं हूं, तो मैं एक मंत्री के रूप में मुझे प्रदान किए गए बड़े बंगले और बड़ी कारों का क्या करूंगा। साथ ही उनका कहना है, अन्य मंत्री उनसे बेहतर स्थिति में नहीं हैं। “
जद(यू) नेता सहनी दरभंगा से आते हैं, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रालय को छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा करके और उनके जैसे मंत्रियों पर ध्यान न देने के लिए नौकरशाहों पर निशाना साधकर बहुत सारी समस्याएं खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि वे बस हमारी बात नहीं सुनते, “सचिव की तो बात ही छोड़िए, चपरासी भी हमारी परवाह नहीं करते।” विपक्ष का आरोप है कि नीतीश जनप्रतिनिधियों की तुलना में नौकरशाहों को अधिक महत्व देते हैं, जिसने इन नौकरशाहों को मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की अवहेलना करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
read more: कोवैक्सीन के थर्ड फेज ट्रायल के नतीजे जारी, खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ इतने प्रतिशत है असरदार
मदन सहनी से पहले बीजेपी के नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भी अपने ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई लोग हैं जो पैसे लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग करते हैं जिस बात की जांच होनी चाहिए। उन्होंने तो कुछ संबंधित मंत्रियों के घरों पर रेड डालने के लिए सीएम नीतीश के सामने अपनी मांग भी रख दी है।