Sharab Bandi News/ Image Credit : IBC24 File Photo
नई दिल्ली: Liquor Price Latest News : अगर आप भी शराब प्रेमी है तो ये खबर आपके लिए है। आज से शराब प्रेमियों को बेहद ही कम कीमतों पर शराब मिलेगी। यानी आज से आप कोई भी ब्रांड कम कीमतों पर खरीद सकते हैं। दरअसल, बीते दिनों सरकार ने शराब प्रेमियों को बड़ा तोहफा दिया था। सरकार ने शराब की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया था। जिसके बाद आज यानी 12 अक्टूबर से नई शराब लागू नीति कर दी गई है।
Liquor Price Latest News दरअसल, बीते दिनों आंध्र प्रदेश सरकार ने नई नीति में कई बदलाव किए थे। जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्व को बढ़ाना है और कई क्षेत्रों में अवैध तरीके से बिक रही शराब पर रोक लगाना। सरकार का मानना है कि कम कीमतों से शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लगेगी और लोग सरकार द्वारा नियंत्रित दुकानों से ही शराब खरीदेंगे।
बता दें कि आंध्र प्रदेश में सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में पिछले महीने कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नई शराब निति को मंजूरी दी गई है। नई नीति के तहत शराब की कीमतों में भारी कमी की गई है, जिससे अब लोग सिर्फ 99 रुपये में किसी भी ब्रांड की शराब खरीद सकेंगे। ये नियम आज यानी 12 अक्टूबर से लागू हो रही है।