Satyendar Jain Big Statement : ‘अब आतिशी को जाना पड़ेगा जेल’, जमानत मिलने के बाद सत्येंद्र जैन ने दिया बड़ा बयान

Satyendar Jain Big Statement : नेता सत्येंद्र जैन ने जेल से रिहा होने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा, ' अब आतिशी को जेल तो जाना

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 10:21 PM IST

नई दिल्ली : Satyendar Jain Big Statement : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद सत्येंद्र जैन शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे जेल से बाहर आ हैं। उनके स्वागत के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद रहे। बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि अब आतिशी जी को भी जेल जाना होगा।

आप नेता सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा, ‘आतिशी जी अब हार्वर्ड से पढ़कर आ गईं, अब इनको भी जेल तो जाना पड़ेगा, मैं ये बात पहले से बता रहा हूं। अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले क्या कहा था, बता देता हूं, उन्होंने मुझसे कहा था आग का दरिया है, तैरकर जाना है। इस दरिया को तैरकर पार करना पड़ेगा। आग का दरिया है, और जेल जरूर जाना पड़ेगा, ख्याल रखियो।’

यह भी पढ़ें : Sharad Pawar met Dawood Ibrahim: ‘अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले थे शरद पवार, पहनाया था सोने का हार’.. इस बड़े खुलासे से मच सकता है प्रदेश में सियासी घमासान

केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए मुझे किया गया था गिरफ्तार

Satyendar Jain Big Statement : आगे उन्होंने कहा, ‘एक किस्सा और बताता हूं, 21 जुलाई 2013 में जब पहली बार मुझे आम आदमी पार्टी का टिकट मिला था, दो दिन बाद ही मुझे गिरफ्तार कर लिया था। तब भी अरेस्ट किया था, क्यों किया था, तब भी यही कहानी थी। अशोक विहार में एक डॉक्टर साहब रहते हैं, उनके घर गया, मैंने उनसे कहा भाई साहब चुनाव लड़ लो, उन्होंने कहा- मैं नहीं लड़ता, तुझे अरेस्ट कर लिया मुझे भी कर लेंगे। डरना मत, आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने वाले पीछे नहीं हटते। इस देश में क्रांति आई है, इस क्रांति को हमें आगे बढ़ाना है।’

जैन ने कहा, ‘मुझे अरविंद केजरीवाल जी के कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था। अरविंद केजरीवाल बाहर आ चुके हैं, मनीष सिसोदिया बाहर है, संजय सिंह बाहर है और अब मैं भी बाहर आ गया हूं। अब हम सारे के सारे काम पूरे करके दिखाएंगे। केजरीवाल ने सबसे वादा किया था कि यमुना नदी को साफ करके दिखाएंगे, उनके आदेश पर 24 घंटे, दिन और रात यमुना नदी को साफ करने का काम चल रहा था, केवल उस काम को रोकने के लिए मुझे अरेस्ट किया गया था। अब हम यमुना नदी को भी साफ करके दिखाएंगे और दिल्ली वालों के सारे कामों को करके दिखाएंगे।’

यह भी पढ़ें : Esha Gupta Hot Pics : Esha Gupta ने रिवीलिंग आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा, हॉटनेस देख उड़ी फैंस की नींद 

हमारी आने वाली पीढ़ी कोई राजनीति में नहीं आएगी

Satyendar Jain Big Statement : सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘…नेता तो बहुत हैं। इस देश में पार्टियों की भी कोई कमी नहीं है? लेकिन हमें क्यों अरेस्ट किया? अरविंद केजरीवाल ने आम आदमियों की पार्टी बनाई और आम आदमियों ने उन्हें समर्थन दिया… उन्हें दर्द इस बात का है कि अगर मनीष सिसोदिया ने स्कूल ठीक कर दिए तो उन्हें कौन पूछेगा? सत्येंद्र जैन ने अस्पताल ठीक करवा दिए तो उन्हें कौन पूछेगा? हमारी आने वाली पीढ़ी कोई राजनीति में नहीं आएगी… आम जनता चुनाव ना लड़े, आम आदमी राजनीति में ना आ जाए और आम आदमी आकर इनकी दुकानदारी बंद ना कर दे इसलिए हमें अरेस्ट किया गया।’

इसके अलावा उन्होंने कहा, “इस देश में जो राजनीति है वो किस दिशा में जा रही है वो आप सभी को दिखाई दे रहा है। अरविंद केजरीवाल ने उस दिशा के विपरीत जाने की कोशिश की। इन खाटी नेताओं के खिलाफ एक आवाज उठी, उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) बहुत सारे आम आदमियों को इकट्ठा किया लेकिन इस देश में आम आदमी तो चुनाव नहीं लड़ सकता, ये कहते हैं कि आम आदमी राजनीति में नहीं आने चाहिए, वे (भाजपा) अरविंद केजरीवाल को बदनाम करके दिखाना चाहते हैं कि वे भी हमारे जैसे हैं… ऐसा नहीं है। अगर ऐसा होता तो अरविंद केजरीवाल जेल नहीं जाते, पलटी मार जाते। अरविंद केजरीवाल भी जेल गए और उनके सारे सिपाही भी जेल गए और बचे हुए सिपाही भी जेल जाएंगे। जितने पार्टी कार्यकर्ता यहां खड़े हैं सब जेल जाएंगे।’

यह भी पढ़ें : By-Election 2024: उपनिर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी, जानें पहले दिन की नामांकन की स्थिति 

30 मई, 2022 को ED ने किया था गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुनवाई में देरी और लंबे समय तक जेल में रहने का हवाला देते हुए शुक्रवार दोपहर को उन्हें जमानत दे दी। जैन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 30 मई, 2022 को उनसे कथित तौर पर जुड़ी चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp