free electricty up to 300 units AAP
नई दिल्लीः साल 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अब सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी बीच अब आम आदमी पार्टी भी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए दांव खेल रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.
सिसोदिया ने कहा है कि यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 24 घंटे के भीतर 300 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी जाएगी. उन्होंने किसानों को साधते हुए कहा कि किसानों कितनी भी बिजली की खपत कर लें, उनके घर बिल शुन्य आएंगा.
प्रदेश की सत्ता पर काबिज योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की योगी सरकार ने किसानों के फसलों का समर्थन मुल्य बढ़ा दिया है, लेकिन राज्य में बिजली की दर महंगे होने से किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं जो किसान बिल नहीं चुका पा रहे उनके संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है.