November Bank Holiday: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

November Bank Holiday: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 06:31 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 06:33 PM IST

November Bank Holiday : नवंबर का महिना शुरू हुए दस दिन बीत चुके हैं। वहीं इस महीने के शुरुआती दिनों में कई खास दिन और त्योहार के कारण स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंकों की छुट्टियां रही है। हालांकि, छुट्टियों का सिलसिला इस महीने बरकरार ही है क्योंकि 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच कई खास दिन हैं और उन दिनों में भारत के अलग-अलग राज्य और शहरों में छुट्टी है। 15 नवंबर से 17 नवंबर तक 3 दिनों के लिए कुछ जगहों पर सरकारी छुट्टी है। खासकर स्कूल के बच्चों, सरकारी कर्मचारियों और बैंक कर्मचारियों के लिए दिवाली और छठ पर्व के बाद भी इस महीने कई खास त्योहार और कार्यक्रम हैं, जिनके कारण अलग-अलग राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। देश के कई हिस्सों में स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

Read More: Naresh Goyal Got Relief In ED Case: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को हाई कोर्ट से मिली राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत

बता दें कि, 12 नवंबर को उत्तराखंड में इगास-बग्वाल पर्व मनाया जाएगा, जो कि राज्य का एक प्रमुख लोकपर्व है। दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाने वाला यह पर्व उत्तराखंड में बूढ़ी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि श्री राम के अयोध्या लौटने की खबर उत्तराखंड में 11वें दिन पहुंची थी, इसी के उपलक्ष्य में यहां परंपरागत तरीके से इगास का त्योहार मनाया जाता है। इस खास अवसर पर उत्तराखंड में सरकारी और निजी संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों, और बैंकों में अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार, 12 नवंबर को राज्य के सभी बैंक भी बंद रहेंगे।

Read More: Israel on pager attack: इजरायली PM नेतन्याहू का बड़ा खुलासा.. कहा, ‘मेरे ऑर्डर पर हुआ था लेबनान में पेजर हमला’.. 40 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत..

13 नवंबर को छत्तीसगढ़

13 नवंबर को 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के कारण प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंकों की भी छुट्टी भी रहेगी।

15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा

15 नवंबर को गुरु नानक जयंती है, जो सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में मनाई जाती है। इसके अलावा, कार्तिक पूर्णिमा भी इसी दिन है, जो हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखता है। इन दोनों अवसरों पर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जहां स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।

16 नवंबर को यहां रहेगी छुट्टी

16 नवंबर को भी पंजाब में सरकारी छुट्टी है। शहादत दिवस के अवसर पर यहां के स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि बंद रहेंगे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों में से एक शहीद सरदार करतार सिंह सराभा हैं।

17 नवंबर साप्ताहिक छुट्टी 

17 नवंबर को रविवार है और इस दिन साप्ताहिक छुट्टी रहती है। देश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और ज्यादातर दफ्तर समेत बाजार बंद रहते हैं।