पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थों का कुख्यात तस्कर गिरफ्तार : एनसीबी

पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थों का कुख्यात तस्कर गिरफ्तार : एनसीबी

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 10:26 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पश्चिम बंगाल से एक ‘कुख्यात’ अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

एजेंसी ने बयान में कहा कि गौतम मंडल को 13 नवंबर को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।

एनसीबी ने कहा, ‘‘गौतम मंडल एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है, जिसका सोने की तस्करी का इतिहास रहा है। उसके खिलाफ करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी के लिए डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) में तीन मामले दर्ज हैं।

एजेंसी ने कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाने वाले सीबीसीएस (कोडीन आधारित कफ सिरप) की अवैध तस्करी पर भी अपना शिकंजा कसा था।

एजेंसी के अनुसार, मंडल मादक पदार्थों के तीन मामलों में लंबे समय से वांछित अपराधी था, जिसकी जांच पश्चिम बंगाल का विशेष कार्य बल कर रहा है।

‘स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम’ (एनडीपीसी) के प्रावधानों के तहत एनसीबी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से बांग्लादेश में लगभग 15,000 बोतल फेंसेडिल कफ सिरप की कथित तस्करी से जुड़े एक मामले में हुई है।

फेंसेडिल एक सीबीसीएस है।

एनसीबी की जांच में पाया गया कि मंडल की गिरफ्तारी उसके मादक पदार्थ तस्करी संगठन के कामकाज के लिए एक ‘बड़ा झटका’ है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश