ED Raids TMC Leader: फिर एक्शन मोड पर ED, ताला तोड़कर TMC नेता के घर में घुसी टीम…

ED raids TMC leader Shahjahan Sheikh house: टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर 29 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने का नोटिस लगाया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 03:21 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 03:21 PM IST

ED raids TMC leader Shahjahan Sheikh house: पश्चिम बंगाल। टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर 29 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने का नोटिस लगाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार सुबह शाहजहां शेख के आवास पर पहुंची थी। जांच के बाद यह नोटिस शाहजहां शेख के आवास के बाहर लगा दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा देते हुए यह ऐलान कर दिया है कि टीएमसी अकेले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी।

Read more: Viral Wedding Card: पहले कभी नहीं देखा होगा शादी का ऐसा यूनिक कार्ड, क्रिएटिविटी देख चकराया लोगों का दिमाग 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय का गुनहगार शाहजहां शेख 19 दिन से चल रहा है। लेकिन उसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। इस बीच, ईडी भी इस बार पूरे रौब के साथ एक्शन मोड में आ गई है। बुधवार को ईडी ने एक बार फिर लाव-लश्कर के साथ राशन घोटाले के आरोपी शाहजहां शेख के आवास पर दस्तक दी है। मौके पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 120 से ज्यादा जवान और स्थानीय पुलिस की टीमें पहुंचीं। बाद में आयकर विभाग की एक टीम भी तलाशी अभियान में शामिल हुई। दोनों टीमें संयुक्त कार्रवाई कर रही हैं।

Read more: Road Accident: कलाकारों को लेकर जा रहा था ट्रक, तभी 20 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल 

ED raids TMC leader Shahjahan Sheikh house: वहीं सीएम ममता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे। मैं INDIA गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे