Noted filmmaker KS Setumadhavan passes away

जाने-माने फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

Noted filmmaker KS Setumadhavan passes away जाने-माने फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : December 24, 2021/9:54 am IST

तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (भाषा) जाने-माने फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का चेन्नई में अपने आवास में निधन हो गया। फिल्म जगत के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

सूत्रों ने बताया कि उनकी उम्र 90 वर्ष थी और काफी समय से वह वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

पढ़ें- देश में अब तक ‘ओमिक्रॉन’ के 358 मामले आए सामने… 114 लोग संक्रमण से हो चुके हैं मुक्त

कई राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कारों से सम्मानित सेतुमाधवन ने 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की। दशकों लंबे अपने करियर में उन्होंने पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया।

पढ़ें- कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, उत्तर से ठंडी हवाओं का आना आज से बंद, 3-4 डिग्री बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

मलयालम के अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया। 1991 में आई ‘वेनलकिनावुकल’ मलयालम भाषा में निर्देशित उनकी अंतिम फिल्म थी। केरल सरकार ने 2010 में उन्हें केरल फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘जेसी डैनियल पुरस्कार’ से सम्मानित किया था।

पढ़ें- 1 जनवरी से ऑनलाइन पेमेंट तरीका बदल जाएगा.. आ गया RBI का नया नियम.. जानिए

सेतुमाधवन का जन्म 1931 में केरल के उत्तरी पालक्कड जिले में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी वलसला और तीन बच्चे हैं।