Rajnath Singh Visit Assam: ‘मोदी सरकार के एक भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं’, केंद्रीय रक्षा मंत्री का बड़ा बयान…

Rajnath Singh Visit Assam: 'मोदी की सरकार के एक भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं', केंद्रीय रक्षा मंत्री का बड़ा बयान...

  •  
  • Publish Date - March 14, 2024 / 03:20 PM IST,
    Updated On - March 14, 2024 / 03:20 PM IST

Rajnath Singh Visit Assam: कोकराझार। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सियासी का तापमान भी चढ़ता जा रहा है। बीजेपी सत्ता की हैट्रिक लगाने के साथ-साथ 370 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है, तो पीएम मोदी ने एनडीए गठबंधन के लिए ‘अबकी बार 400 पार’ का लक्ष्य तय किया है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर आज असम पहुंचे हुए हैं।

Read more: तीर-धनुष लिए पहाड़ी कोरवाओं का दल पहुंचा मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में, CM साय ने बड़ी आत्मीयता से की मुलाकात, जाना उनका हाल-चाल 

Rajnath Singh Visit Assam: असम में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सारी दुनिया ने मान लिया है कि इस बार के चुनावों में एनडीए की ही सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। केंद्र में लगभग दस वर्षों से PM मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। जब कांग्रेस की सरकार होती थी तो एक दो साल में ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग जाते थे। मगर इन दस वर्षों में मोदी की सरकार के एक भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp