Rahul Gandhi In Prayagraj: ‘मिस इंडिया की लिस्ट में शामिल नहीं है एक भी दलित, ओबीसी महिला’, प्रयागराज में राहुल गांधी का बड़ा बयान

Rahul Gandhi In Prayagraj: प्रयागराज दौरे के दौरान राहुल गांधी संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए।

  •  
  • Publish Date - August 24, 2024 / 08:33 PM IST,
    Updated On - August 24, 2024 / 08:33 PM IST

प्रयागराज : Rahul Gandhi In Prayagraj: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी फ़िलहाल प्रयागराज दौरे पर है। प्रयागराज दौरे के दौरान राहुल गांधी संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सबसे पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचैत की कहानी सुनाई, जिनसे उन्होंने मुलाकात की थी। इस कार्यक्रम में एक बार फिर राहुल गांधी ने जाति जनगणना की बात दोहराई। राहुल गांधी ने कहा कि, जाति जनगणन से सिर्फ आबादी का पता सकेगा और हम ये जानना चाहते हैं कि किस चीज किन-किन लोगों की कितनी भागेदार है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जाति जनगणना करानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मिली मंजूरी, जानें 

मिस इंडिया के लिस्ट में होगी दलित या आदिवासी महिला : राहुल गांधी

Rahul Gandhi In Prayagraj:  इस सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली। मुझे लगा इसमें तो एक दलित, आदिवासी महिला तो होगी, लेकिन नहीं उस लिस्ट में न दलित है, न आदिवासी है, न ओबीसी है।” मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री और मिस इंडिया बनने वालों में 90 फीसदी वालों की सही संख्या पता चलनी चाहिए। संविधान को 10 फीसदी वर्ग वालों ने नहीं, बल्कि 100 फीसदी वालों ने बनाया है।”

यह भी पढ़ें : Amit Shah praised Vijay Sharma : ‘हिड़मा के गांव में खुद लोगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं हमारे गृहमंत्री’, अमित शाह ने की विजय शर्मा की तारीफ 

राहुल गांधी ने दोहराई जाति जनगणना की मांग

Rahul Gandhi In Prayagraj:  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “90 फीसदी लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। अल्पसंख्यक भी इसी में आते हैं। उनके पास हर तरह की प्रतिभा मौजूद है, लेकिन फिर भी वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं। यही कारण है कि हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। बीजेपी कह रही है कि वे जाति जनगणना कराएंगे और इसमें ओबीसी वर्ग को शामिल करेंगे। पहली बात तो यह कि जातिगत जनगणना में ओबीसी का जिक्र करना ही काफी नहीं है।”

कांग्रेस सांसद ने कहा, “हमारे लिए जाति जनगणना सिर्फ जनगणना नहीं है, यह नीति निर्माण का आधार है। यह समझना भी जरूरी है कि धन का वितरण कैसे हो रहा है। यह पता लगाना भी जरूरी है कि नौकरशाही, न्यायपालिका, मीडिया में ओबीसी, दलितों, श्रमिकों की भागीदारी कितनी है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp