Northern Railway Trains Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 27 अगस्त तक इस रूट की ट्रेनों को किया रद्द, कुछ ट्रेनों के भी डायवर्ट किए रूट

Northern Railway Trains Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे ने 27 अगस्त तक इस रूट की ट्रेनों को किया रद्द, कुछ ट्रेनों के भी डायवर्ट किए रूट

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 09:15 AM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 09:30 AM IST

Northern Railway Trains Canceled : एक और ओर जहां रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 72 ट्रेनों को पहले से ही रद्द किया है तो वहीं अब  पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को 27 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है और कुछ को डाइवर्ट किया गया है। जिस वजह से एक बार फिर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Read More: MP Weather Update : बारिश के लिए एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में फिर होगी झमाझम वर्षा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

दरअसल, इस मार्ग पर लूप लाइन में परिवर्तन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सानेहवाल-अमृतसर सेक्शन के सानेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन परिवर्तन कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (04654) 14 और 21 अगस्त को रद्द रहेगी
न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल (04653) 16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी
अमृतसर-जयनगर स्पेशल (04652) 14, 16, 18, 21, 23 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी
जयनगर-अमृतसर स्पेशल (04651) 16, 18, 20, 23, 25 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी

Read More: Encounter In Jammu And Kashmir: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने घेरा पूरा इलाका 

Northern Railway Trains Canceled : इन ट्रेनें को किया डाइवर्ट

पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस (14617) 20, 23, 24 और 25 को अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। इसके कारण यह सरहिन्द और ढंडारी कला स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14649) 20, 23 और 25 अगस्तअम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। इसके कारण यह गाड़ी सरहिन्द और गोविन्दगढ़, खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673) 24 अगस्त को अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। इसके कारण यह गाड़ी सरहिन्द, गोविन्द गढ़ और खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
ऐसे में यात्रियों के यह सलाह दी जाती है कि फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट पर यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp