कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से आज दाखिल करेंगे नामांकन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से आज दाखिल करेंगे नामांकन
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में तीसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के मौके पर उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा- ‘मतदान के बाद सुरक्षा बलों के निर्देशानुसार ही कार्य करें’
बता दें कि राहुल गांधी पर्चा भरने से पहले रोड शो भी करेंगे। पहली बार राहुल गांधी अमेठी के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी का कहना है कि देश की वर्तमान के हालातों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:तीसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
उधर यूपी के अमेठी से कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज से दो दिनों के अमेठी दौरे पर हैं। जहां वे कार्यकर्ताओं से चर्चा कर चुनावी रणनीति बनाएंगीं साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगीं।

Facebook



