Home » Country » Congress President Election: Nomination process for Congress President starts from today, who is the contender other than Gehlot-Shashi?
Congress President Election : कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, गहलोत-शशि के अलावा और कौन है दावेदार?
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
Publish Date - September 24, 2022 / 02:02 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST
Congress President Election : नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसके लिए 2 नाम सबसे आगे हैं । राहुल गांधी पहले ही चुनाव लड़ने के लिए मना कर चुके है। ऐसे में सीएम गहलोत ने भी साफ किया कि गांधी परिवार से इस बार कोई भी अध्यक्ष नहीं होगा। अब गहलोत के इस कंफेशन से तो नजर आता है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नेताओं में दावेदारी देखने को मिलेगी।>>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<
Congress President Election : इस रेस में पहला नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है। तो वही दूसरा नाम शशि थरुरू का है। दोनों ही कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में माने जाते है। हालांकि दोनों के बीच में अशोक का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है। अब इन दोनों नामों के बीच में चर्चा है कि मनीष तिवारी भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भर सकते हैं। वही बात गांधी परिवार की करें तो एक तरफ जहां राहुल गांधी बार-बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वह अध्यक्ष पद के लिए नहीं लड़ेंगे तो दूसरी तरफ सोनिया गांधी भी स्वास्थ्य कारणों से अब इस पद से दूर हैं।