By-election in Goa: पणजी। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने दक्षिण गोवा की एक जिला पंचायत सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के वास्ते आम आदमी पार्टी (आप) के जोसेफ गेब्रियल पिमेन्टा को उम्मीदवार बनाया है। पिमेन्टा ने 23 जून को होने वाले बेनौलीम जिला पंचायत के उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
एक अदालत की ओर से हेंज़ल फर्नांडीस को अयोग्य ठहराने के कारण यह सीट खाली हुई है, क्योंकि उनका ओबीसी प्रमाण पत्र अवैध पाया गया। वह तटीय राज्य में ‘आप’ के पहले निर्वाचित सदस्य थे। ‘आप’ की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमने कहा था कि गोवा में ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए ही नहीं बल्कि भविष्य के सभी चुनावों के लिए होगा।’ उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों की यह आकांक्षा है कि गठबंधन सभी चुनावों में जारी रहे और सहयोगियों ने उपचुनाव में ‘आप’ को अपना समर्थन देने का वादा किया है।
By-election in Goa: विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता यूरी अलेमाओ ने कहा कि गोवा में हाल के लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन की सफलता ने विपक्षी दलों की एकता की आवश्यकता को दोहराया है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के महासचिव दुर्गादास कामत ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने दिखा दिया है कि वे एक साथ मिलकर जीत सकते हैं।