नई दिल्ली: कहने को तो आज भारत में बेटियों को बराबर का दर्जा दिया जाने लगा है, लेकिन समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती है जो इन दावों की पोल खोलकर रख देती है। महिलाओं और युवतियों से अत्याचार की खबरें लगातार सामने आती रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के ग्रेटर नोएडा इलाके से। यहां रहने वाली एक लड़की का बुलेट चलाना कुछ लोगों को नागवार गुजरा और उन्होंने बुलेट न चलाने का फरमान जारी कर दिया। बताया तो यह भी जा रहा है कि युवती के घर के बाहर कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की है। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जारचा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मिलक खताना गांव का है। पीड़िता के पिता ने बताया कि 31 अगस्त को उनकी बेटी रॉयल एनफील्ड बुलेट चला रही थी। गांव की युवती को बुलेट चलाते देख गांव के तीन लोगों को नहीं भाया। इसके बाद उसी दिन दोपहर में चार लोग युवती के घर पहुंच गए और उन्होंने युवती के पिता को धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा तुम्हारी बेटी बुलेट चलाते दिखी तो दोनों को मार डालेंगे।
Read More: गाय तस्करों पर रासुका की कार्रवाई, पुलिस और जनता पर किया था पथराव और गोलीबारी
युवती के पिता ने आगे कहा कि यहां तक कि उन्होंने मेरे घर के अंदर हवाई फायरिंग की और मेरे पीछे-पीछे छत तक आ गए, जहां मैं उनसे बचने के लिए भागा था। उन्होंने मुझे गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट की और मदद के लिए मेरे चिल्लाने पर वे वहां से चले गए।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9NDD1wF_fTk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>