नोएडा (उत्तर प्रदेश), छह जनवरी (भाषा) नोएडा में मेट्रो के पिलर से टकरा कर घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात सेक्टर-63 पुलिस थाना क्षेत्र में छिजारसी कॉलोनी के पास की है जब नशे की हालत में एक व्यक्ति मेट्रो के पिलर से कथित तौर पर टकरा गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस घटना में उसके नाक और मुंह पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और शव को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।
भाषा सं मनीषा खारी
मनीषा