नोएडा में दलित व्यक्ति के उत्पीड़न और हत्या के मामले में दोषी को सात वर्ष का कारावास

नोएडा में दलित व्यक्ति के उत्पीड़न और हत्या के मामले में दोषी को सात वर्ष का कारावास

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 01:04 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 01:04 PM IST

नोएडा (उप्र), एक अक्टूबर (भाषा) नोएडा में एक दलित व्यक्ति के उत्पीड़न और हत्या के 12 साल पुराने मामले में स्थानीय अदालत ने दोषी को सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई और 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2012 में एक दलित व्यक्ति से मारपीट और हत्या के मामले में स्थानीय गौतम बुद्ध नगर जिला अदालत ने सोमवार को सुनवाई करते हुए अभियुक्त दीपक नागर पुत्र जयवीर को दोषी माना और उसे सात साल कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

सुनवाई के दौरान अदालत ने दोषी को सजा सुनाते हुए यह भी कहा कि जुर्माना अदा नहीं करने की स्थिति में उसे अतिरिक्त एक साल और जेल की सजा काटनी होगी।

भाषा सं सुरभि

सुरभि