नोएडा : साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला से 1.30 करोड़ रुपये ठगे

नोएडा : साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला से 1.30 करोड़ रुपये ठगे

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 06:29 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 06:29 PM IST

नोएडा (उप्र), 22 जून (भाषा) नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला को कथित तौर पर पार्सल में मादक पदार्थ और अन्य गैरकानूनी सामान होने का डर दिखाकर उससे 1.30 करोड़ रुपये ठग लिये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सेक्टर-49 के सी ब्लॉक की निवासी शुचि अग्रवाल ने शुक्रवार रात इस संबंध में साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर अपराध थाने के प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि शिकायत के अनुसार 13 जून को महिला के मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को एक नामी कंपनी की मुंबई शाखा का कर्मचारी बताया।

उन्होंने बताया, ‘‘उसने महिला से कहा कि उनका एक पार्सल पकड़ा गया है जिसमें मादक पदार्थ, अवधि समाप्त पासपोर्ट समेत अन्य सामान है जिसकी पूछताछ के लिए या तो उन्हें मुंबई आना पड़ेगा या फिर ऑनलाइन ही मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से जुड़ना होगा। इसके बाद महिला को ‘स्काइप कॉल’ पर जोड़ा गया।’’

गौतम ने कहा, ‘‘इस मामले से बाहर निकलने के नाम पर महिला से एक करोड़ 30 लाख रुपये हस्तांतरित करा लिए गए।’’

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) विवेक रंजन राय ने बताया कि इस तरह के गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और जल्द ही ठगी में शामिल गिरोह का पर्दाफाश कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

भाषा सं खारी शफीक

शफीक